6-8 जुलाई को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बंगवासी ( हावडा ) में बेदी निर्माण नवीनीकरण समारोह

हावड़ा ! श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,बंगवासी में बेदी निर्माण के साथ मंदिर प्रांगण का नवीनीकरण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है विगत 37 वर्षों के बाद बेदी का नवीनीकरण हो रहा है। संदीप काला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई बेदी पर मूलनायक सहित प्राचीन एवं नए जिन बिम्बों के विराजमान को 3 दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन 6 से 8 जुलाई को पंडित आनंद प्रकाश शास्त्री के निर्देशन में होगा। वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने कमल काला, मैनेजिंग ट्रस्टी, अशोक पहाडिया, सुरेन्द्र गंगवाल, राजेश पाटनी, सुरेन्द्र पाटनी एवं मंत्री दयाचन्द बड़जात्या के नेतृत्व में नवीनीकरण का बीड़ा उठाया और समाज ने भी भरपूर सहयोग किया है। मुख्य बेदी में पहले से विराजमान 7 प्रतिमाओं के अलावा 8 नई प्रतिमाओं को और विराजमान किया जाएगा। पद्मावती माता की नई प्रतिमा को भी विराजमान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में दो तल्ले को नया रूप दिया जा रहा है जिसमपूरा मंदिर सफेद रंग के साथ राजस्थान से मार्बल के उपयोग करके निखारा जा रहा है। मंदिर में इन प्रतिमाओं को नवीन बेदी पर विराजमान करने में समाज के गणमान्य लोगों ने सहयोग देते हुए बोलियों द्वारा पुण्यार्जन किया है। उपाध्याय श्री 108 विभंजन सागर जी महाराज ससंघ एवम स्वस्ति सिद्धांत कीर्ति भट्टारक महास्वामी, श्री क्षेत्र आरतीपुर, कर्नाटक के सान्निध्य में पंडित डा. आनंदप्रकाश शास्त्री के निर्देशन एवं पंडित संदीप शास्त्री के सहयोग से आयोजन होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like