मुरैना में आज से 26 मई तक दिए जाने वाले संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

मुरैना ! ग्रीष्मकालीन अवकाश में साधर्मी बंधुओं एवम बच्चों को संस्कारित करने एवं धार्मिक शिक्षा प्रदान करने हेतु आठ दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिक्षण शिविरों के क्षेत्रीय प्रभारी नवनीत जैन शास्त्री मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु उपकार महोत्सव के अंतर्गत पूज्य निर्यापक मुनि पुंगव श्री‌ 108 सुधासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में 19 मई से 26 मई 2024 तक आठ दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन पूज्य क्षुल्लिका 105 अक्षतमति माताजी एवम क्षयोपसमति माताजी के पावन सान्निध्य में बड़े जैन मंदिर मुरेना में किया जा रहा है। शिविर संबंधी समस्त व्यवस्थाओं हेतु प्राचार्य वीरेंद्र जैन बावा को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया है।

शिक्षण शिविर में ज्ञानतीर्थ परिवार मुरेना की ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, ललिता दीदी, संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री एवम सांगानेर जयपुर परिवार के जैन दर्शन के विद्वान पंडित नीरज जी शास्त्री भगवा, पंडित सुरेश जी शास्त्री भगवा, पंड़ित शुभम जी शास्त्री शाहगढ़, पंडित राहुल जी शास्त्री बागरोही, पंडित शुभम जी शास्त्री हटा, नवनीत शास्त्री मुरेना, हिमांशु शास्त्री, नीतू दीदी आदि शिक्षण प्रदान करेंगे।

शिविर शुभारंभ के पावन अवसर पर ध्वजारोहण राजेन्द्र भण्डारी, मंगलकलश स्थापना प्रेमचन्द जैन बंदना साडी, चित्र अनावरण विमलचन्द्र जैन वर्तन वाले, दीप प्रज्जवलन महेश चन्द्र जैन खनेता, जिनवाणी स्थापना करन सिंह योगेन्द्र कुमार जैन द्वारा की गई।

प्रतिदिन प्रातः 07 बजे एवं शाम को 07 बजे से शिक्षण प्रदान किया जायेगा। शाम को आरती, विद्वानों के प्रवचन एवम रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें । शिविर उद्घाटन के अवसर पर बड़ा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, शिविर प्रभारी नवनीत शास्त्री, शिविर संयोजक वीरेंद्र जैन बावा, पल्लीवाल मंदिर के अध्यक्ष शेखर जैन, वीरेंद्र जैन कोषाध्यक्ष, जवाहरलाल बरैया, कन्हैयालाल, एडवोकेट दिनेश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिनें, बच्चें उपस्थित थे।

~ मनोज जैन नायक ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like