इंदौर महावीर जन्मोत्सव स्वर्ण रथ के सारथी क्लर्क कॉलोनी निवासी गोधा परिवार होगा
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 महावीर भगवान जन्म कल्याणक महा महोत्सव आगामी अप्रैल माह मे आ रहा है हम हमारे पुण्योदय के चलते हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ हम भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से व हर्षोल्लास से मनाते आ रहे हैं ।
दिगंबर जैन समाज इंदौर महावीर जन्म कल्याण महापर्व पर स्वर्णरथ यात्रा निकालता आ रहा है । इंदौर में 102 साल पहले इसकी शुरुआत सर सेठ हुकमचंद ने की थी। इसके लिए देश-विदेश से सामग्री और कारीगर बुलवाकर स्वर्णरथ बनवाया गया था। इस पर अष्टधातु की बनी श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की नौ इंच की मूर्ति विराजित की जाती है। इस स्वर्णरथ को वर्ष में एक बार महावीर दिन में कल्याण पर्व की शोभायात्रा के लिए निकाला जाता है। सारथी बनने का अवसर भी हर साल समाज के एक श्रेष्ठ परिवार को मिलता है।
इस वर्ष अप्रैल माह में आने वाले महावीर जन्मोत्सव के
स्वर्ण रथ के सारथी बनने का परम सोभाग्य इंदौर के परदेसी पुरा स्थित क्लर्क कॉलोनी मे निवासरत गोधा परिवार ने प्राप्त किया है इस घोषणा से इंदौर जैन समाज में खुशी के साथ हर्षोल्लास व्याप्त है।
दि. जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के सम्माननीय उपाध्यक्ष व दिगंबर जैन समाज क्लर्क कॉलोनी के आधार स्तंभ, अनेकों सामाजिक, धार्मिक ,शैक्षणिक,संस्थाओं को कुशल नेतृत्व देने वाले नवीन – श्रीमती शिवानी गोधा , आनंद – श्रीमती अंतिका गोधा परिवार निवासी 47 क्लर्क कॉलोनी , परदेशीपुरा इंदौर ने भगवान
महावीर जन्म कल्याणक महा महोत्सव शोभा यात्रा के अवसर पर निकलने वाले चल समारोह में स्वर्ण रथ के सारथी बनने का परम सौभाग्य अर्जित किया है । महावीर जन्म कल्याण महोत्सव का चल समारोह दोपहर कांच मंदिर से अपने लावे लवाजमो के साथ इतवारिया बाजार होते हुए विभिन्न मार्गो से निकलते हुए पुन: कांच मंदिर पर पहुंचता है जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों कै मंदिरों के प्रतिनिधियों के द्वारा समाज हित हेतु कई संदेशों को लिए कलाकृतियां चल समारोह की शोभा बढ़ाती है साथ ही साथ समाज के सोशल ग्रुप्स, महिला मंडल, संघ ,संगठन,मंच, वह कई संस्था, अपनी उपलब्धि लिए इस शोभायात्रा की शान में व भगवान महावीर के संदेशों को प्रतिपादित करते हैं। इस शुभ अवसर पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डा जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या , राकेश विनायका , संजीव जैन सजी’वनी, राजीव जैन बंटी भैया आदि साथियों सहित समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व समग्र दि.जैन समाज इंदौर गोधा परिवार का अभिनंदन व अनुमोदना करता है।
राजेश जैन दद्दू