इंदौर शहर में बहुत जल्द ही खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज का भवन व गार्डन होगा तैयार
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )विश्व के पटल पर सशक्त हस्ताक्षर से सुशोभित जैन समाज का हृदय स्थल इंदौर शहर से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है । जिसमें पौराणिक सभ्यता ,संस्कार ,संस्कृति, को सदैव सुरक्षित रखने का कार्य शहर की खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज का रहा ही है व रहेगा और इसी को व्यापक रूप देने के लिए खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के सशक्त मजबूत पायदान एक और नया कीर्तिमान रचने जा रहे हैं । जिसके तहत शहर में निकटतम क्षेत्रों से तेजी से बढ़ रही व्यापारिक ,शैक्षणिक , कार्य योजना से सामाजिक, पारिवारिक, सौहार्द में नित्य प्रतिदिन शहर मे समाज की ताकत को मजबूत बना रही है। इसी खुशनुमा माहौल को और सशक्त बनाने व आवश्यकता अनुरूप श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज का सर्व सुविधा युक्त भवन गार्डन का बहुत जल्द निर्माण होने जा रहा है । इसी कार्य योजना को सफलतापूर्वक एक उद्देश्य लिए भावी योजना के कुशल संचालक गण जिसमें सर्व श्री मुकेश पाटोदी, संदीप पहाड़िया, राकेश टोंग्या, श्रीमती रानी डोसी,मनोज काला , संजय सेठी , नितिन बड़जात्या , प्रदीप सेठी , अजय रांवका , रमेश बड़जात्या, हेमचंद झांझरी , देवेंद्र सोगानी,
कैलाश लुहाडिया, राजेश काला, ऋषभ पाटनी, पवन जैन (पार्षद) सुधीर बिलाला सहित सभी श्रेष्टि जनों ने शहर व शहर के निकटतम क्षेत्रों में निवासरत श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल जैन समाज परिजनों से सकारात्मक भावों के साथ इस कार्य योजना को अति शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए खंडेलवाल परिजन के सभी साथी सहयोगात्मक भावना के साथ जुड़ते हुए आपकी अपनी पहचान इंदौर खंडेलवाल जैन समाज का स्वस्थ तन, स्वच्छ मन, बहु उपयोगी धन, के साथ
सहयोग करने का आह्वान किया ।