प्राकृतिक आपदाओं से निपटने बनायें कार्य-योजना : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत दिवस भोपाल में भारी वर्षा के कारण आयी तकनीकी खराबी से बिजली बन्द होने से बिजली उपभोक्ताओं को हुई परेशानी पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण विद्युत प्रवाह में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सुनियोजित कार्य-योजना बनायें, जिससे भविष्य में इस तरह की कठिनाइयों पर शीघ्र कार्यवाही हो सकेगी।

 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भोपाल शहर में विद्युत प्रवाह में आयी रूकावट को दूर करने भारी बारिश के बीच विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर जिस तरह से कार्य किया, वह सराहनीय और अभिनंदनीय है। उन्होंने कर्मचारियों के टीम वर्क और बिजली उपभोक्ताओं के सहयोग की भी सराहना की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like