इंदौर यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा 1 मई से जैन बाल एवं युवा संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य आयोजन
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) जैन धार्मिक संस्कार शिविर धर्म एवं अध्यात्म की प्राथमिक शाला, धर्म व दर्शन के मर्म को जानने व जीने की कर्मशाला, साधना व आराधनामय जीवन जीने की अनुपम प्रयोगशाला, गुरू भगवंतों एवं गुणीजनों के दर्शन का सहजयोग है। आज के वर्तमान जीवन में आधुनिक आबोहवा व पाश्चात्य संस्कृति से हमारा वातावरण धूमिल हो रहा है। हमारे संस्कारों की तिलांजली दी जा रही है। उससे बचने के लिए धार्मिक संस्कारों शिविरों का आयोजन अतिआवश्यक हो गया है। जिसके माध्यम से हमारी संतान सुसंस्कारों को प्राप्त कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए । इंदौर दिगंबर जैन समाज के
मात्र ८ वर्ष से ४० वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों के लिए
आगामी रविवार दिनांक -01 मई से 08 मई रविवार तक
समय – प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक
स्थान – प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल, बिचोली मर्दाना, इंदौर
विगत दो वर्षों के बाद जैन बाल एवं युवा संस्कार शिक्षण शिविर(सप्तम वर्ष) को फिर से धूमधाम से आयोजित करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है । आधुनिक सुविधाओं के मध्य नजर
शिविर में विभिन्न सुविधाएँ होंगी जिनमे प्रमुख है –
स्मार्ट क्लासेस द्वारा पॉवर पाईन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आसान तरीक़े द्वारा धार्मिक शिक्षा।
प्रोफ़ेशनल एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवा शिक्षकों द्वारा नयी जनरेशन के अनुरूप धर्म को समझाने का आधुनिक एवं सरल तरीक़ा
प्रतिदिन प्रश्नोत्तर के साथ उपहार वितरण सभी प्रमुख स्थानो से बस की सुविधा उपलब्ध प्रतिदिन शुद्ध एवं सात्विक स्वल्पाहार विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग अलग लेवल की क्लासेस नए विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन निम्न लिंक पर जाकर स्वतः ही कर सकते है, यह बहुत आसान है।
https://www.yjsg.in/reg
इस साइड पर जाकर 28 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करा ले
इंदौर जैन समाज का सफलतम बहुउद्देशीय शिविर के स्वप्न दृष्टा प्रकाश चंद्र छाबड़ा व अन्य सभी आयोजकों ने समाज के सभी श्रावक श्रेष्ठी जनों से आव्हान करते हुए सविनय निवेदन किया है कि अभी तक 750 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन तो हो गया है कूल 1200 विद्यार्थियों की शिविर में संख्या रहेगी अतः अभी तत्काल रजिस्ट्रेशन कराएं । आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और भौतिकता सुख सुविधाओं के बीच में बच्चों को अपने जैन धर्म, समाज, राष्ट्र के संस्कार संस्कृति के रक्षार्थ आप शिविर में जरूर भेजें।
निवेदक – यंग जैन स्टडी ग्रुप, YJSG, इंदौर