13 अप्रैल इंदौर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ” शिखर” द्वारा एक शाम महावीर के नाम ( गरबा प्रतियोगिता )
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) विगत 22 माह के अंतराल के बाद हम सभी के पुण्य प्रताप से एक बार फिर एक साथ भक्ति भाव की रस धारा में संगीतमय वातावरण के बीच अवसर आया है बहुत प्रसन्नता का प्रसंग है कि आगामी बुधवार 13 अप्रैल 2022 को हमारे आराध्य देव वर्तमान शासक नायक अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याण महोत्सव पर्व की पूर्व बेला पर मां अहिल्या पुण्य पावन धरा वह दिन समाज के ह्रदय स्थल इंदौर स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ ( रीगल चौराहा ) पर शाम 7:00 बजे से सामाजिक ,धार्मिक ,शैक्षणिक सांस्कृतिक व मानव हितार्थ के लिए विख्यात श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ” शिखर ‘द्वारा एक शाम महावीर के नाम का भव्य रंगा – रंग आयोजन होने जा रहा है जिसमें जैन भजनों पर आधारित गुजरात प्रांत का प्रसिद्ध गरबा नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ महावीर भगवान की आराधना करने का समय आ रहा है ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक अजमेरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से हम अदृश्य कोरोना महामारी से लड़ रहे थे फिर भी इस महामारी ने हमारे कई साथियों को हमसे दूर कर दिया हम हमारे पुण्य प्रताप से पुनः एक साथ सावधानी व सतर्कता लिए भगवान महावीर की आराधना भक्ति भाव के साथ एक शाम महावीर के नाम जिसमें गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भव्यरुप कर रहे हैं । जिसमें सभी प्रतिभागी की भक्ति भाव एवं ऊर्जावान जोश लिए प्रतियोगिता के नियम अनुरूप हर समूह में 4 से 8 सदस्य रहेंगे हर समूह का प्रवेश शुल्क ₹ 1000 / रखा गया है समय की मर्यादा अनुसार पहले आवे पहले पावे के आधार पर कूल 10 समूहों को ही प्रवेश मिलेगा गरबा प्रस्तुति जैन भजन पर पारंपरिक वेशभूषा मे ही प्रस्तुति देना होगी सभी प्रतिभागी समूहों को 4 से 5 मिनट मैं ही अपनी अच्छी प्रस्तुति देना होगी श्रेष्ठ निष्पक्ष कला के सर्वोच्च निर्णायकों का अंतिम निर्णय मान्य रहेगा जिसमें वेशभूषा , संगीत का तालमेल, आपसी तालमेल, प्रस्तुति का प्रारंभ व अंतिम छोर, व अन्य सामाजिक धार्मिक प्रस्तुति का स्वरूप के साथ वहां उपस्थित सभी समाजसेवियों की तालियों का गुंजन ही श्रेष्ठ प्रति भागी समूह का चयन करेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹ 11,000 / द्वितीय पुरस्कार ₹ 7,000 / तृतीय पुरस्कार ₹ 5,000 / व सभी प्रतिभागी समूहों को ₹ 2,500 / का पारितोषिक पुरस्कार दिया जाएगा । रंगारंग ,धार्मिक, सामाजिक, भक्ति भाव लिए गरबा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल है आप अपने परिजनों ,इष्ट मित्रों ,सखी – सहेलियां से तालमेल बैठाते हुए समय से पूर्व अपना नाम रजिस्टर्ड करवाते हुए अपनी भक्ति भाव के इस रंगारंग आयोजन के सहभागी बने । किसी कारणवश आप अगर प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे या न ले पाए तो भी आप अपने साधर्मी बंधुओं का हौसला बढ़ाते हुए आयोजन स्थल पर पधार कर अपनी तालियों के हिस्सेदार अवश्य बने।
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :- अभिषेक अजमेरा 9993594841 श्रीमती नैंसी झांझरी 9826727059 प्रतिम गांधी 9977263 999 उमा अग्रवाल 94250 63633 शैलेंद्र सोनी 9827220600