इंदौर के प्रखर,ओजस्वी, महा ज्ञानी पंडित श्री रतनलाल जी शास्त्री ने संल्लेखना ले ली है आओ हम सब भगवान से प्रार्थना करें..
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) इंदौर शहर के मध्य श्री समवशरण मंदिर जी में पंडित श्री रतनलाल जी शास्त्री ने संल्लेखना धारण कर ली है!
शास्त्री जी इंदौर ही नहीं संपूर्ण देश में महा ज्ञानी,दयालु ,मुनि- गुरु भक्त के नाम से प्रसिद्ध है आपके ज्ञान व करुणा से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है !
इंदौर दिगंबर जैन समाज ने सभी श्रावको से आग्रह किया है कि आप समवशरण दिगंबर जैन मंदिर पधारकर पंडित जी की संलेखना के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हुए श्रीजी से उनकी अच्छी संल्लेखना के लिए प्रार्थना करें!