मदनगंज में आचार्य सुनील सागर जी द्वारा ग्रीष्मकालीन वाचन के लिए मंगल कलश स्थापना
मदनगंज-किशनगढ़ ! चतुर्थ पट्टाधीश व प्राकृत ज्ञान केसरी आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज के सान्निध्य में ग्रीष्मकालीन वाचना 2024 षट्खण्डागम (धवला पुस्तक 15) श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की ओर से सिटी रोड स्थित जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगल कलश स्थापना आर.के. मार्बल समूह के चेयरमैन अशोक कुमार पाटनी एवं महावीर प्रसाद प्रकाश चंद काला परिवार द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, पाद-पक्षालन और शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य मांगीलाल, चिंरजीलाल, रोहित, मोहित झांझरी परिवार लिचाना वाले को मिला।
प्रतिदिन जैन भवन में आचार्य श्री सुनीलसागर महाराज ससंघ दैनिक चर्या इस प्रकार होगी। प्रातः 4.45 बजे सामायिक, योग, ध्यान, प्रातः 6.15 बजे जिनाभिषेक, प्रातः 6.30 बजे पाठ, स्वाध्याय तत्पश्चात, प्रवचन, बाद में आहार चर्या, प्रातः 11:30 बजे सामायिक, ध्यान, दोपहर में 2 बजे ग्रीष्मकालीन वाचना के तहत स्वाध्याय (धवला पुस्तक 15) और 5 बजे ससंघ प्रतिक्रमण होगा, सांय 6.30 बजे पण्ह पुच्छा के तहत आचार्यश्री द्वारा भक्तों के प्रश्नों का समाधान किया जाएगा। सांय आरती, चालिसा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि 8:45 बजे से वैयावृत्ति होगी।
~ गौरव पाटनी ✍🏻