पुणे में प्रतिभा जागृति जैन गर्ल्स हॉस्टल में पंजीयन प्रारंभ

पुणे !  उच्च शिक्षा या अन्य किसी प्रकार की अपने परिवार की लाड़ लियों के करियर बनाने के लिए पुणे महाराष्ट्र में सर्व – सुविधायुक्त प्रतिभा जागृति गर्ल्स हॉस्टल, तिलक रोड, सदाशिव पेठ, डेक्कन के पास, पुणे मे एडमिशन 1 मई, 2024 से शुरू हो गये है। शहर के मध्य, सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थाओ के पास, बहुत से ऑफिस से नजदीक, मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टॉप के पास होने से, सिर्फ जैन गर्ल्स हॉस्टल जैन भोजन के साथ, सभी आधुनिक सुविधाओ की वजह से हर कोई यहाँ एडमिशन लेना चाह रहा हैl
एडमिशन संबंधी सभी जानकारी प्रतिभा जागृती की वेबसाइट www.pratibhajagruti.com पर उपलब्ध है। जो भी प्रतिभा जागृति मे एडमिशन लेना चाहती है उन्हे वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और कमिटी सभी फॉर्म देखने के बाद मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर निकालेंगी। जिनका नाम मेरिट लिस्ट मे आयेगा उन्हे हॉस्टल फीस आदि भरकर अपनी सीट फाइनल करनी होगी।
हॉस्टल देखने जा सकते है एवं रहने के लिए 15 जून से शुरू होगा इसलिए जल्दी करे, सीमित सीट है तो कहीं आप रह ना जाये।

एडमिशन के लिए-
https://www.pratibhajagruti.com

हॉस्टल का गूगल लोकेशन-
https://maps.app.goo.gl/EvKaMBu1FtUa6QXPA

अधिक जानकारी हेतु – मोबाइल – 7823834001

You might also like