20 अप्रैल को पुणे में आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी जैन समाज के युवाओं के मन में उठ रहे प्रश्नों का सटीक जवाब देंगे
पुणे ! (देवपुरी वंदना) आज बढ़ती महंगाई और जिम्मेदारियों के बीच दौड़ भाग करती युवा पीढ़ी अपने परिवार के लिए भौतिक सुख – सुविधाओं की लालसा में अपने धर्म, समाज, संस्कार, संस्कृति, से दूर होती नजर आ रही है ? इस बात से कोई अनजान नहीं है । आज युवा भी अपने घर परिवार को छोड़ पढ़ाई व अपना करियर बनाने के लिए मेट्रो सिटी की ओर दौड़ लगा रहा है जब वह यह सब पा लेता है तो अपने धर्म समाज को पहचान ने का प्रयास करता है प्राय देखा जा रहा है कि अपने समाज में वृद्धजनों वह भी 70-75 की उम्र वाले महत्वाकांक्षी धनवानो द्वारा तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, कमेटी, मंच, संस्था, संघ, संगठन, समिति, आदि आदि में कब्जा प्रवृत्ति बनाए रखते हैं व अपनी मनमानी से समाज में विघटन पैदा करते हैं जिससे हतोत्साहित होकर युवा वर्ग समाज से बहुत दूर होता जा रहा है जिसका परिणाम आज यह है कि राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवहारिक, सांस्कृतिक पारिवारिक क्षेत्र में जैन समाज पिछड़ता नजर आ रहा है ? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जैन समाज में मानव सेवा श्रमण परंपरा सेवा व सुरक्षा के लिए विख्यात श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा समय-समय पर समाज के हित हेतु अनेको आयोजन करता आ रहा है इसी श्रृंखला में इसी का अभिन्न अंग महाराष्ट्र प्रांत के पुणे शहर का श्री दिगंबर जैन ग्लोबल यूथ फोरम द्वारा हमारे आराध्य श्री 1008 महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव पर्व के एक दिन पूर्व शनिवार 20 अप्रैल 2024 दोपहर 12:30 बजे ॐ – तपोवन पंचकल्याणक, मेन पान शेत रोड, औसाडे पुणे -25 ( महाराष्ट्र ) प्रांगण परिसर में चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज जैन समाज के 45 वर्ष की आयु तक के युवाओ के मन में उठ रहे पारिवारिक, शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक, जीवन – यापन जैसे विषयों पर सभी तरह के प्रश्नों के सटीक जवाब देंगे ।
आयोजक – श्री दिगम्बर जैन ग्लोबल युथ फोरम, पुणे ( महाराष्ट्र ) युवा साथी व मुख्य संयोजक सोनल जैन, स्वप्निल कासलीवाल, सुकु माल जैन, ऋचा जैन, पियुष पांडे संयोजक – दीपक जैन, अमित लोहाडे, विद्यानंद पाटील, श्रेयांस जैन, रितेश जैन, नवनीत जैन, शुभ्रा जैन, आदि ने युवाओं को समय पर पहुंचकर अपनी जिज्ञासों का समाधान कर अपने माननीय जीवन को सार्थक व सफल बनाने आह्वान किया है। विस्तृत जानकारी के लिए आप निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें :- 99225 09505, 9323107405 , 7744055544