सन्मति फाउंडेशन दिल्ली द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कारों के तहत छात्रों को सन्मतिसागर अवार्ड

नई दिल्ली! (देवपुरी वंदना ‌) श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का वार्षिक समारोह एवम उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
सन्मति फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी एवम कुशल मंच संचालिका श्रीमती नीरू जैन दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली के दिशा निर्देशन में समारोह का शुभारंभ ब्रह्मचारी नवीन भैयाजी के मंगलाचरण से हुआ । भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण श्री विनीत जैन (गुड़गांव), श्री सुदीप जैन (गुड़गांव) एवं श्री सुरेश जैन (South Extn.) द्वारा किया गया। आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज का चित्र अनावरण श्री सुरेश जैन जी (द्वारका), श्री राजीव जैन जी (जनकपुरी), श्री पारसमणी जैन (नोएडा) ने किया। दीप प्रज्वलन श्री भूपेंद्र जैन जी (ग्रीन पार्क), श्री अजित जैन जी (सफदरजंग), श्री सुदर्शन जैन जी (मधुवन) व अनिल जी जैन ग्रीन पार्क द्वारा किया गया। जिनवाणी स्थापना श्रीमती मुन्नी जैन, शशि जैन, जानवी जैन के साथ उपस्थित महिला ट्रस्टियों ने की। सर्व प्रथम फाउंडेशन के महामंत्री नवीन जैन ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
मोनी जैन ने सुंदर मंगल नृत्य प्रस्तुत किया। महिला ट्रस्टियों ने स्वागत गान के माध्यम से सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार जैन (जयपुर) एवं श्री श्रेयांस जैन अजमेर काअभिनंदन तिलक, माला, पटका, पगड़ी, शॉल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। श्री दिलीप जी के प्रशस्ति पत्र का वाचन श्री कमलेश जैन CA ने किया। इस अवसर पर अतुलनीय योगदान के लिए संरक्षक ट्रस्टीगण श्री जितेन्द्र कुमार जी जैन (लक्ष्मी नगर) को शॉल-माला आदि पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उनके प्रशस्ति पत्र का वाचन श्रीमती लिली जैन ने किया। संरक्षक ट्रस्टी श्री राजेन्द्र प्रसाद जी जैन (नोएडा) को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाना था लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में सम्मिलित नही हो पाये, उनकी प्रशस्ति का वाचन श्रीमती भारती जैन ने किया।
आचार्य श्री108 विद्याभूषण सन्मतिसागर जी अवार्ड CBSE Board में 12वीं और 10वीं क्लास में टॉप 3 स्टूडेंट्स को अंक प्रतिशत के आधार पर दिया गया। 12वीं में प्रथम अवार्ड कु. हितांशी जैन-दिल्ली (98.4%), द्वितीय पुरस्कार अरिहंत जैन-गुडगांव (96%), तृतीय कनिष्का जैन-दिल्ली (95.6%) को दिया गया।
10वीं में प्रथम स्थान परी जैन-हिन्डौन सिटी (98.8%), द्वितीय प्राइज शौर्य जैन-आगरा (98%) और तृतीय प्राइज दक्ष जैन-हिन्डौन सिटी (97.8%) ने प्राप्त किया।
प्रथम पुरस्कार में ₹ 31000/ का चेक व गोल्ड मेडल, द्वितीय प्राइज में ₹ 21000/ का चेक व सिल्वर मेडल और तृतीय प्राइज में ₹11000/ का चेक व ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। सभी बच्चो को मोमेंटो दिये गये। 10वीं कक्षा के लिए कु. ऐश्वर्या जैन (आगरा) को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5100/ की राशि का चेक दिया गया। शिक्षा, प्रोफेशनल कोर्स में विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए स्नेहा जैन (फरीदाबाद), अभय जैन (मुरैना), कनिका जैन (दिल्ली) एवं आकांक्षा जैन (अजमेर) को सम्मानित किया गया।
आयोजन में श्री भूपेंद्र जी जैन-ग्रीन पार्क (संरक्षक ट्रस्टी), श्री योगेश जैन, श्री पर्यूषण जैन, श्री आलोक जैन, श्री अनिल जैन (मिढेला वाले), श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती हिना जैन, श्रीमती गुंजन जैन को नए ट्रस्टी के रूप में सन्मति फाउंडेशन में सम्मिलित कर उनका अभिनन्दन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री दिलीप जी जैन (जयपुर) को सन्मति फाउंडेशन ट्रस्ट का संरक्षक शिरोमणि बनाया गया एवं श्री श्रेयांस जैन अजमेर को परम संरक्षक बनाया गया।
ट्रस्ट के संविधान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी श्री महेंद्रकुमार जी जैन द्वारा दी गई। इस अवसर पर जैन समाज की शान IPS श्री पवन जैन जी DG (भोपाल) का उद्बोधन उल्लेखनीय रहा। श्री गोकुलचंद्र जी जैन के दामाद डॉ. विमल जैन जी (हिसार) की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। श्री अमित जैन जी (U.S.A.) ने अपने वक्तव्य में सोच को विस्तृत कर बदलाव लाने पर जोर दिया। Indian Forest Officer श्री गौरव जैन जी (शिवपुरी) ने नई पीढ़ी को जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री दिलीप जैन जी एवं श्री श्रेयांस जैन जी ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के ट्रस्टी गणों के साथ समाज के श्रेष्ठीजनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती नीरू जैन ने किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी जैन के द्वारा दिया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जी जैन, पूर्व महामंत्री श्री कमलेश जैन CA, वर्तमान अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी, महामंत्री श्री नवीन जैन, कोषाध्यक्ष श्री शैलेंद्र जैन CA, शैलेश जैन (SYC), अभय जैन, जिनेन्द्र जैन के उल्लेखनीय प्रयासों से ‘Award Of Excellence’ अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मनोज जैन ” नायक’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like