श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षैत्र कम्पिल‌जी (फर्रुखाबाद) में 15 -16 नवंबर को जैन धर्म -संस्कृति : सिद्धांत, साहित्य और समकालीन प्रासंगिकता विषय पर “राष्ट्रीय संगोष्ठी”

लखनऊ ! (देवपुरी वंदना) संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ और
श्री 1008 विमल नाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी कम्पिल जी
फर्रुखाबाद के संयुक्त तत्वधान में
हमारे अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 महावीर भगवान के 2552 में मोक्ष कल्याण महा महोत्सव पर्व के आयोजन में दिनांक 15 -16 नवंबर 2025 को दो दिवसीय जैन धर्म – संस्कृति: सिद्धांत, साहित्य और समकालीन प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कम्पिल जी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में रखा गया है ! संगोष्ठी के मुख्य संयोजक डॉक्टर सुशील जैन कुरावली ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जैन तीर्थंकरों के साथ – साथ भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्णा के जन्म प्रांत उत्तर प्रदेश की पवित्र पुण्य भूमि पर तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के मोक्ष कल्याण के उपलक्ष्य पर अच्छे समाज सुधारक व्यक्तित्व विशेष निम्न विषयों पर आपसी चर्चा कर समाज को धर्म की राह पर एक और नई दिशा और दशा से अपने खुशहाल जीवन जीने की राह पर और अग्रसर करेगा !
जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री और संस्था के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अभय कुमार जैन के साथ साथ कम्पिल जी तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पुष्पराज जैन ‘पम्पी’ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुधीर जैन और राहुल जैन मैनपुरी, सुनील जैन कुरावली, आशीष जैन सिरसागंज, आदि सहयोगियों ने देश के विभिन्न प्रांतो में निवासरत विद्वानों से आयोजन में पधारने का आह्वान किया है ! अभी तक मिली सूचना के अनुरूप
प्रो. (डॉ.) अभय कुमार जैन, लखनऊ पुष्पराज जैन ‘पम्पी’, कन्नौज सुशील कुमार जैन, कन्नौज डॉ. राजीव जैन प्रचण्डिया, अलीगढ़
डॉ. मनोज जैन निर्लिप्त, अलीगढ़ वर्धमान सौरया, टीकमगढ़ चन्द्र प्रकाश चन्दर, ग्वालियर विदुषी जैन, लखनऊ
प्रो.फूल चन्द्र प्रेमी अल्पना जैन, ग्वालियर डॉ. मुन्नी देवी, वाराणसी प्रो. अशोक कुमार जैन, कानपुर प्रो. अशोक कुमार कुमार जैन, कानपुर
नेमिचन्द्र विद्यार्थी, दिल्ली
डॉ. राजीव जैन, आगरा
श्रीमती दीप्ति जैन, ललितपुर
अतुल कुमार जैन, सागर आदि विद्वानों के आगमन की स्वीकृति प्राप्त हुई है ! और अधिक
विस्तृत जानकारी के लिए !
संपर्क करें: डॉ सुशील जैन “कुरावली” मो. नं. 84455 12981

You might also like