विगत 30 दिनों से केवल जल लेकर तप,तपस्या रत मुनि श्री 108 क्षमानंदीजी का देवलोक गमन
डिग्गी ! श्रमण संस्कृति की उन्नायक आचार्य श्री 108 श्रुत नंदी जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 क्षमा नंदी जी महाराज अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में चातुर्मास के लिए विराजमान थे जो कि आज तीस दिन केवल जल पर रहने के बाद पूज्य मुनि 108 क्षमा नंदी जी महाराज की समाधि आज हो गई है।
मुनि श्री 108 क्षमानंदी महाराज जी जन्मस्थान -. मेहरूँ, जिला—टोंक (राज.)जन्मतिथि व दिनाँक – विक्रम सम्वत् 1997आसोज सुदी 7 सन् 1940जाति – जैन अग्रवालगोत्र – मित्तलमाता का नाम श्रीमति अहजन देवी पिता का नाम श्री मोतीलाल जीलौकिक शिक्षा – 8वीं कक्षा पासआजीवन ब्रह्मचर्य व्रत/प्रतिमा-व्रत ग्रहण करने का विवरण – सन् 1998 प्रतिमा सन् 2003 टोंक मालपुरा में— आत्कल्याण के लिये क्षुल्लक दीक्षा तिथि, दिनाँक व स्थान – कार्तिक सुदी 7 गुरुवार 18 नवम्बर, सन् 2004 निवाईक्षुल्लक दीक्षा गुरु –आचार्य 108 श्री श्रुतनंदी जी महाराज मुनि दीक्षा तिथि, दिनाँक व स्थान – आसोज सुदी 03 गुरुवार सन् 2005 लावामुनि दीक्षा गुरु – आचार्य 108 श्री श्रुतनंदीजी महाराजमुनि श्री108 क्षमा नंदी जी गुरुदेव को शत-शत नमन 🙏🏻