04 अगस्त 2024 को ‘अजमेर’ राजस्थान में जैसवाल जैन अ.प्र.प्र.स. का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन

 

मुरैना ! (देवपुरी वंदना) भारतवर्षीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएँ प्रस्तुति समूह का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन विड़ला वाटर पार्क, अजमेर में आगामी रविवार 04 अगस्त 2024 को होने जा रहा है

जिसमें देशभर के 60 शैलियों से लगभग 200 संरक्षक एवं क्षेत्रीय संयोजक सम्मिलित हो रहे है !प्रथम सत्र में सभी संरक्षक एवं क्षेत्रीय संयोजकों का खुला अधिवेशन प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक चलेगा । जिसमें प्रमुख विषय समाज के अविवाहित बच्चों के रिश्ते अधिक से अधिक कैसे हों, जिसमें देश भर से आये हुए प्रत्येक प्रतिनिधि को अपनी बात रखने का अधिकार होगा तथा उसी समय एक वर्ष की कार्ययोजना सभी के समक्ष तैयार की जायेगी ।द्वितीय सत्र दोपहर :2 से :5 बजे तक आयोजित होगा जिसमें वार्षिक कार्य योजना को हमारे परम संरक्षक सम्मानीय प्रदीप जी जैन पीएनसी, महेन्द्र कुमार जैन मधुवन दिल्ली, कमलेश जैन सी.ए.गुरुग्राम दिल्ली, सुदीप जी जैन गुरूग्राम के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जायेगा !अधिवेशन में आने वाले सभी अथितियों के आवास, परिवहन, क्षेत्र दर्शन, अजमेर भ्रमण आदि की अति उत्तम व्यवस्था जैसवाल जैन समाज अजमेर के अध्यक्ष पवन जैन बिडला एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी तथा क्षेत्रीय संयोजक अजमेर द्वारा की जा रही है ।अधिवेशन में हमारे संरक्षक सगुनचन्द जी जैन उत्तम नगर दिल्ली, सुनील जैन ढिलवारी अजमेर, सुरेश चन्द जैन साऊथ एक्सटेंसन दिल्ली, सुरेश कुमार जैन द्वारिका दिल्ली, मनोज जी जैन कोटा, महेश चन्द जैन बंगाली मुरेना, अजय जैन जैन स्कूल मुरैना, पवन जैन रतीरामपुरा वाले मुरेना, राजेन्द्र भण्डारी मुरेना, अभय कुमार जैन अहमदावाद, अजित जैन चाँदी वाले आगरा, अतुल जैन ओल्ड ईदगाह आगरा, सुनील जैन मोना जनरेटर दिल्ली, संजय जैन शालीमार आगरा, अजय जैन‌ सी.ए. नोयडा, एस के जैन ठेकेदार गुना, बालचन्द जी जैन ग्वालियर, जिनेश जैन अम्बाह, प्रवीण जैन कोटा, पवन जैन पी एस शिवपुरी, ओमप्रकाश जैन इन्दोर, जगदीश प्रसाद आगरा एवं पवन जैन विड़ला अजमेर के समक्ष कार्य योजना तैयार की जायेगी ।इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से लगभग 200 सम्मानीय प्रतिनिधियों की अजमेर आने की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं । कार्यक्रम की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्रीय संयोजकगण अजमेर निरंतर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं ।अविवाहित प्रतिभाएँ प्रस्तुति समूह के संयोजक अजय जैन शिवपुरी, रविन्द्र जैन जमूसर वाले भोपाल, रूपेश जैन, उत्तम नगर, दिल्ली एवं अनिल जैन मकराना ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2016 से समाज में अधिक से अधिक रिस्ते होने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है वाट्सएप पर अविवाहित बच्चों के परिचय प्रस्तुति जैसवाल जैन परिणय एप द्वारा हजारों बच्चों के बायोडाटा संग्रहित तीन बार परिचय पुस्तिका का प्रकाशन एवं परिचय सम्मेलन के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है ।

~ मनोज जैन ”नायक”✍🏻

You might also like