कानपुर में प्रथमाचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज के आचार्यत्व पदारोहण शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत डाक टिकट जारी

कानपुर ! प्रथमाचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज के आचार्यत्व पदारोहण शताब्दी महोत्सव अन्तर्गत कानपुर जैन समाज एवं वास्ट जैन फाउंडेशन के द्वारा आचार्यश्री के नाम का डाक विभाग का विशेष कवर जारी किया गया।
परम पूज्य गुरुगौरव प्रज्ञाश्रमण बालयोगी मुनि श्री 108 अमितसागर जी महाराज के पावन प्रेरणा एव मंगल आशीर्वाद से वा विशेष कवर का विमोचन डाक विभाग के सम्मेलन कक्ष अयोजित किया गया, जिसमे विशिष्ट अतिथि श्री शम्भूराय चीफ पोस्ट मास्टर कानपुर, मुख्य अतिथि श्री सुबोध प्रताप सिंह निर्देशक डाक विभाग कानपुर, एवं गरिमामय उपस्थिति डा. चंद्रकांत नेमीनाथ चौगुले, सांगली(महा.) रहे।
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, चित्र अनावरण कानपूर जैन समाज के गणमान्य कार्यक्रम का संचालन डॉ चक्रेश जैन द्वारा किया। कार्यक्रम में आगरा, लखनऊ, फिरोजाबाद, टुंडला एवं अन्य जगह से गुरुभक्त पधारे।

~ प्रज्ञाश्रमण ✍🏻 9252830005, 8630130299

You might also like