तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष ने आचार्य विमर्शसागरजी से लिया आशीर्वाद

तिजाराजी ! श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परम पूज्य आचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विमर्श फार्मेसी के संचालक एवं पूज्य गुरुदेव के परम भक्त विश्वनाथ जैन कोटिया आगरा द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अतिशय क्षेत्र तिजारा जी में परम परम पूज्य गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज के परम प्रिय सुशिष्य भावलिंगी संत आचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी महाराज ससंघ विराजमान हैं।

विगत दिवस श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष दानवीर भाभाशाह जम्बूप्रसाद जी जैन ने अतिशय क्षेत्र तिजारा जी पहुंचकर पूज्य गुरुदेव की चरण वंदना की ओर पूज्य श्री ने उन्हें मंगलमय आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सदैव धर्म प्रभावना एवं तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा करते हुए जिनशासन एवं जिनागम पंथ को गौरवान्वित करते रहें। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन तिजारा अतिशय क्षेत्र कमेटी की ओर से श्री जम्मूप्रसाद जैन का अभिनंदन करते हुए क्षेत्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

~ मनोज जैन नायक✍🏻

You might also like