9 जून को गुवाहाटी में खंडेलवाल दिगंबर जैन युवक – युवती परिचय सम्मेलन

गुवाहाटी ! भारतवर्ष के उत्तर पूर्वी राज्य आसाम मे स्थित गुवाहाटी शहर मे खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज का प्रयास है कि खंडेलवाल दिगम्बर जैन (साधर्मी) का विवाह हो उद्देश्य को लेकर आगामी रविवार 9 जून 2024 को नि:शुल्क एक दिवसीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन श्री भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगम्बर जैन महासभा, पूर्वांचल द्वारा किया जा रहा है। महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व अलग अलग प्रान्तो के विशिष्ठ गणमान्य साधर्मी व्यक्तियों के आलावा इंदौर मध्य प्रदेश के शेखर छाबड़ा ( पिछले 15-20 वर्षो से परिचय सम्मेलन सानंद संपन्न करवाने वाले) के समारोह मे उपस्थिति से सम्मेलन की गरिमा मे चार चांद और लग जाएंगे। आज के इस भौतिक युग मे जँहा लव जिहाद, अपने शहर से बाहर पढ़ाई व अन्य कारणों से जैनियों के विवाह अजैनियों के साथ होने जैसे अनेक कारणों के कारण युवक- युवती परिचय कार्यक्रम की शुरुवात पूर्वांचल मे की है। आप सभी का सहयोग रहने से इस विकट समस्या से निजात पाना संभव हो सकता हैं देश के अलग-अलग प्रांतों में निवासरत व सभी साधर्मी खंडेलवाल जैन परिवारो से निवेदन है की विवाह योग्य अपने बेटे – बेटियों के बायोडाटा भेजकर इस आयोजन सम्मेलन का लाभ लेंवे व उपरोक्त समस्याओ से निजात पाने के संघर्ष मे सहयोगी बने। परिचय सम्मेलन निशुल्क है, आप बिना किसी संकोच के हम लोगो की भावना को समझ कर बायोडाटा भिजवाने की जिम्मेदारी निभाएं।

परिचय सम्मेलन के आयोजक

श्री भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगम्बर जैन महासभा,पूर्वांचल समिति, गुवाहाटी जिसके पदाधिकारी,
डा. संतोष जैन CA, कार्याध्यक्ष
सुभाष चंद बडजात्या, महामंत्री कार्यक्रम संयोजक
महिपाल पाटनी – 9435113802
अनिल जैन – 9864219419
मनोज काला – 9435040257
उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सप्प द्वारा इन नंबरों पर बायोडाटा भेज सकते है
e mail पर भी भेज सकते है।
ईमेल id:-   [email protected]   /   [email protected]

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like