16 मई को आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी का किशनगढ़ मे भव्य मंगल प्रवेश

किशनगढ़ ! मदनगंज – किशनगढ़ की सभी धर्म प्रेमी बंधुओ मे हर्ष कि आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज ससंघ का ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु धर्म नगरी मदनगंज किशनगढ़ में भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा हैं

भव्य अगवानी
शुभ दिनांक: 16 मई 2024, गुरुवार को समय प्रातः 6:30 बजे
स्थान: डाक बंगला, पुराने बस स्टैंड के पास से प्रारंभ

शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट लवाजमा, बैलगाड़ी, नगाडा, शहनाई सहित बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

अति विशेष निवेदन:
पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र, महिलाएं केसरिया साड़ी एवं सभी महिला मंडल के सदस्य अपने-अपने ड्रेस कोड में आए व
भव्य मंगल प्रवेश में भाग लेने वाले महिला मंडल के सभी सदस्य प्रातः 6:00 बजे तक डाक बंगला पहुंचे।
शोभा यात्रा में साथ चलने वाले सभी पुरुष वर्ग व महिला वर्ग एवं बच्चे नंगे पैर ही चले।
शोभा यात्रा डाक बंगले से प्रारंभ होकर, श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी, पहाड़िया चौराहा, पुरानी मिल चौराहा, जैन भवन पहुंचेगा।
जैन भवन में आचार्य सुनील सागर जी महाराज की प्रवचन सभा का आयोजन होगा।
प्रवास के दौरान मुनि संघ जैन भवन में एवं आर्यिका माताजी संघ श्री चंद्रप्रभु भवन में विराजमान रहेंगे।
अतः सकल दिगंबर जैन समाज के सभी सदस्यों से निवेदन है कि मंगल प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य संचय करें।
कृपया समय का विशेष ध्यान रखें।

विनोद पाटनी सुभाष बड़जात्या, अध्यक्ष मंत्री
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत मदनगंज किशनगढ़

विनीत सकल दिगंबर जैन समाज मदनगंज किशनगढ़

~ गौरव पाटनी ✍🏻

You might also like