राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर ने आचार्य सुनील सागर जी गुरुदेव के दर्शन किये

राजस्थान ! राष्ट्रीय संयम सेवक संघ (R. S.S.) अजमेर के समस्त सदस्य विगत दिवस प्रातः क़ालीन वेला में आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी भगवंत के दर्शनार्थ आये जिसमें राजस्थान कें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर प्रांत के संघ संचालक शिवराज जी व साथ ही चित्तौड़गढ़ के संघ संचालक माननीय जगदीश जी राणा भी उपस्थित रहे व गुरुदेव से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही विज्ञान भवन से पुस्तक का भव्य विमोचन हुआ।

बता दे की विगत दिनों आचार्य श्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ पुरातत्व महत्व के स्थल ढाई दिन झोपड़ा का अवलोकन किया। जिससे मुस्लिम बहुल इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद मुस्लिमों ने उनके प्रवेश पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मस्जिद है और इसमें जैन सन्त दिगम्बर अवस्था में प्रवेश नहीं कर सकते। बाद में आपसी समझाइश से वे जैन सन्तों के प्रवेश को लेकर रजामंद हुए थे।

~ श्री सुनील सागर युवा संघ ✍🏻

You might also like