10 मई को धर्म तीर्थ क्षेत्र पर श्री अक्षय तृतीया इच्छापूरक विधान

महाराष्ट्र ! औरंगाबाद शहर से सबसे निकटतम अतिशय क्षेत्र श्री पार्श्वनाथ भगवान कचनेर जी के समीप श्री धर्मतीर्थ क्षेत्र के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहा है।
प.पू. दिगम्बर जैनाचार्य श्री 108 गुप्ति नंदी जी गुरूदेव ससंघ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया, राजयोग, रवियोग, रोहिणी नक्षत्र, स्वार्थ सिद्ध योग के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में प.पू. आचार्य श्री 108 कनकनंदी जी गुरुदेव ऑनलाइन गर्भ संस्कार महोत्सव, श्री अक्षय तृतीया इच्छा पूरक विधान का आयोजन शुक्रवार, 10 मई 2024 को करवा रहे है।
विधानाचार्य – पं. शीतल उपाध्ये एरंडोली
सभी वर्गों के लिए विभिन्न मंत्र संस्कार गर्भवती महिलाओं के लिए ऑनलाइन गर्भ संस्कार महोत्सव बच्चों व विद्यार्थियों के लिए- विद्या-सिद्धि मंत्र संस्कार, युवाओं के लिए- इच्छा पूरक मंत्र संस्कार, नवदंपत्तियों के लिए- गृह सफलता का गुरू मंत्र, जॉब और व्यापार में सफलता के लिए लक्ष्मी लाभ मंत्र, शेष अन्य सभी के लिए सर्व-कार्य सिद्धि मंत्र।
निवेदक – धर्म तीर्थ भक्त परिवार
आयोजक -धर्मराज श्री तपोभूमि दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं श्री धर्मतीर्थ क्षेत्र विकास समिति महाराष्ट्र
श्री अक्षय तृतीया इच्छापूरक विधान का प्रसारण – ‘धर्मतीर्थ जूम चैनल’ पर
ID-2192551569 || PASS CODE-1008

You might also like