प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान महावीर के 2550 से निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर लोकार्पित ₹100 का सिक्का व स्मारक टिकट अब सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध

नई दिल्ली ! (देवपुरी वंदना) राष्ट्रसन्त परम्पराचार्य श्री‌ 108‌ प्रज्ञसागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा एवं सान्निध्य मैं भगवान महावीर स्वामी के 2550वाँ निर्वाण कल्याणक महोत्सव दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम में मनाया गया। जिसमें भारत देश के यशस्वी,तपस्वी,ओजस्वी प्रधानमंत्री माननीय चक्रवर्ती श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाणभूमि पावापुरी पर 100रुपए का सिक्का एवं स्मारक टिकट का लोकार्पण किया तथा अपनी सच्ची प्रणामांजलि अर्पित की।

ध्यानार्थ

सिक्के और स्मारक टिकट Government की online साइट में उपलब्ध है। अभी बुक कराए।

Link

सिक्के के लिऐ —

https://www.indiagovtmint.in/product/bhagwan-mahaveer-2550th-nirvan-kalyanak-rs-100-proof-coin-mdf-box/

टिकट के लिऐ —

https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/ProductDetails?Prodid=N0bq2Rm3uaPaCEaQ3rim+A==

निवेदक —

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति(रजि.)

You might also like