भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के ‌शतकोत्तर रजत स्थापना वर्ष 26-27 के तहत में द्वितीय “राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन” 25 – 26 अक्टूबर को दिल्ली में..

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) हमारे संस्कार, संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा, भक्ति, आस्था के प्रतीक सिद्ध,अतिशय पौराणिक प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण,संवर्धन, विकास के लिए पहचाने जाने वाली सबसे बड़ी संस्थान श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के लगभग 125 वर्ष पूर्ण होने पर शतकोतर रजत स्थापना वर्ष 2026 – 2027 के उपलब्ध में हो रहे आयोजन के तहत विगत माह में हुए
ऐतिहासिक नगरी “चंदेरी” मध्य प्रदेश में हुए प्रथम सम्मेलन के बाद के बाद अब द्वितीय
‘राष्ट्रीय जैन पत्रकार ” सम्मेलन‌

श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परम्परा चार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की प्रेरणा,आशीर्वाद व सानिध्य में आगामी शनिवार रविवार दिनांक 25 – 26 अक्टूबर 2025 को श्री दिगंबर जैन सभा (पंजीकृत) बाहुबली एन्क्लेव दिल्ली मे अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के संयोजकत्व मे होने जा रहा है‌ जिसमें आवश्यकता अनुरूप विभिन्न विषयों पर चर्चा और संगोष्ठी का आयोजन है
कृपया अपनी आगमन सहमति से अवगत कराए सभी को तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से आमंत्रण हैं ! विभिन्न आवश्यक विषयों पर चर्चा व देश के विभिन्न प्रांतो में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक ,लेखक, और पत्रकार गण अपनी – अपनी दूर दृष्टि सोच से श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के साथ मिलकर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे!
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
‌श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मुंबई (महाराष्ट्र)
9833671770,
7217756871
जम्बू प्रसाद जैन “राष्ट्रीय अध्यक्ष”
संतोष जैन“पेंढ़ारी
राष्ट्रीय महामंत्री
सम्मेलन के मुख्य संयोजक
शरद जैन सान्ध्य महालक्ष्मी
मोः 9717494979
जवाहर जैन चेयरमैन 125 वां वर्ष स्थापना वर्ष समिति
मोः9411245100
जैन पत्र संपादक संघ के न्यास अध्यक्ष मिलाप चंद डांडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जैन राष्ट्रीय महामंत्री अखिल बंसल
एवं श्री दिगंबर जैन सभा बाहुबली एनक्लेव दिल्ली के अध्यक्ष नवीन जैन, सचिव धन कुमार‌ जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन आदि समिति के सभी पदाधिकारी ने देश के विभिन्न प्रांतो में निवासरत जैन कलमकारों से सम्मेलन में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया !
आवास व आवश्यक जानकारी के लिए संपर्क करें : –
धन कुमार जैन : मो .न.
9810395809
रजनीश जैन मो.न.
9811306055 

You might also like