जहाजपुर में होने वाला “राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन” अब 2-3 अप्रैल को “चंदेरी” म. प्र. तीर्थ पर

इंदौर! (देवपुरी वंदना) हमारे संस्कार, संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा, भक्ति, आस्था के प्रतीक सिद्ध,अतिशय पौराणिक प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण,संवर्धन, विकास के लिए पहचाने जाने वाली सबसे बड़ी संस्थान श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के लगभग 125 वर्ष पूर्ण होने पर 22- 23 मार्च 2025 को जहाजपुर (रा.ज.)में होने वाला था वह अब ऐतिहासिक नगरी “चंदेरी” मध्य प्रदेश में 2- 3 अप्रैल को अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के संयोजकत्व मैं होने जा रहा है‌ जिसमें आवश्यकता अनुरूप
संगोष्ठी का विषय : “जैन तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा में जैन पत्रकारों का योगदान” कृपया अपनी सहमति से अवगत करे सभी को तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं!
जिसमें वर्ष भर चलने वाले रजत शतकोतर स्थापना वर्ष का आगाज हो रहा है तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा व उनका सहयोग जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक ,लेखक, और पत्रकार गण अपनी – अपनी दूर दृष्टि सोच से श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के साथ मिलकर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे!
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
‌श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मुंबई (महाराष्ट्र)
9833671770 ,7217756871
जम्बू प्रसाद जैन “राष्ट्रीय अध्यक्ष”
संतोष जैन“पेंढ़ारी”राष्ट्रीय महामंत्री
मुख्य संयोजक
शरद जैन ‘सान्ध्यमहालक्ष्मी’
दिल्ली मोः 9717494979
मुख्य संयोजक
जवाहर जैन चेयरमैन 125 वां वर्ष स्थापना
गाजियाबाद मोः9411245100
जैन पत्र संपादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जैन राष्ट्रीय महामंत्री अखिल बंसल
एवं स्थानीय कलमकार श्री डी.बी. जैन 9425337991
एवं जयेंद्र जैन “निप्पू’ 9407222244 आदि !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like