इंदौर के 300 श्रावको ने गुरुदेव प्रमाण सागर जी को चातुर्मास हेतु समर्पित किया श्रीफल
इंदौर ! सकल जैन समाज के तत्वावधान में 300 श्रावको ने संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ के श्री चरणों मे वर्ष 2024 इंदौर चातुर्मास हेतु 51 श्रीफलो से निर्मित महा मंगलकारी श्रीफल समर्पित किया।
मुनि श्री ने कहा कि आप प्रयास करते रहे ,जिस तरह हवा का दबाव बढ़ता है तो मानसून सक्रिय हो जाता है और झमाझम बारिश होती है उसीतरह आप प्रयास करते रहे, मनवांछित सफलता अवश्य मिलेगी।
मनोज बाकलीवाल एवं हर्ष जैन ने बताया कि इंदौर के विभिन्न मंदिर एवं समाज से समाज श्रेष्ठि.व पदाधिकारी जिनमे प्रमुख रूप से बाल ब्रम्हचारी अभय भैयाजी, अशोक रानी दोसी, भरत मोदी, जेनेश झंझरी, धर्मेंद्र सिमकॉम ,हंसमुख गाँधी, मुकेश टोंग्या, होलास सोनी, मनोज मुकेश बाकलीवाल, पवन सिंघई, राजू अलबेला, विनोद जेन, अनिल इपको, मुकेश जैन लाल मंदिर, प्रदीप मामा, एम.के जैन,अक्षय कासलीवाल, महावीर जैन, विनोद दोसी, पुष्पा गंगवाल, राजू कासलीवाल, किंग चंद्रेश जैन, अनिल जैन, अंकित जैन, शैलेश जैन, रजनीकांत गाँधी एवं विनम्र वाणी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला के शानदार भजन से हुई।
अंत में मुनिश्री के चरणों में अर्घ समर्पण व आभार अनामिका बाकलीवाल ने माना।