मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ को जयपुर चातुर्मास के लिए श्री फल भेट किया

जयपुर !  परम पूज्य अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ को जयपुर चातुर्मास के लिए सकल दिगंबर जैन समाज जयपुर की ओर से विगत दिनों खजुराहो में निवेदन किया। इस अवसर पर समिति के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति मीरा मार्ग मानसरोवर के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया, मंत्री राजेंद्र कुमार सेठी, सांस्कृतिक मंत्री जंबू सोगानी, संगठन मंत्री अशोक सेठी व मीरा मार्ग जैन समाज के श्रावक राकेश बाकलीवाल, लक्ष्मी विजय गंगवाल, एवं महिला मंडल की सदस्यों ने पूज्य गुरुवर से निवेदन किया कि आपका चातुर्मास गुलाबी नगरी जयपुर में हो सभी इसी भावना के साथ पधारे थे। इससे पूर्व कुंडलपुर में विराजमान आचार्य 108 समय सागर जी महाराज के पास सभी ने निवेदन किया कि परम पूज्य मुनि संघ को जयपुर चातुर्मास के लिए स्वीकृति प्रदान करें इस पर आचार्य श्री ने मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया और कहा की विचार व चर्चा कर के आपको आगे बताते हैं। समिति के मंत्री राजेंद्र कुमार सेठी ने बताया कि प्राचार्य शीतल चंद जी ने महाराज से निवेदन किया कि आपके चातुर्मास से जयपुर जैन समाज को बहुत धर्म लाभ मिलेगा। समिति के अध्यक्ष सुशील पहाड़ियां ने महाराज से भी निवेदन किया और आश्वासन दिया कि आपका यह चातुर्मास जयपुर शहर के धर्मावलंबियों के लिए ऐतिहासिक होगा। अंत में राजेंद्र सेठी ने महाराज को बताया कि संपूर्ण जैन समाज जयपुर आपकी भव्य अगवानी के लिए बेकरार है।

You might also like