अक्षय तृतीया का महापर्व ~ अहो दानम ~ अहो पात्रम

दतिया ! अक्षय तृतीया का महान पर्व सोनागिर सिद्ध क्षेत्र पर आचार्य श्री108 सुमति सागर त्यागी व्रती आश्रम में साल 365 दिन चौका चलता है वहा वृद्ध साधु रहकर अपनी साधना करते हैं जो साधु विहार नहीं कर सकते हैं।
प.पू.सप्तम पट्टाधीश आचार्य श्री 108 विवेकसागर जी महाराज ससंघ भी सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में विराजमान हैं।
बंधुओ अक्षय तृतीया का पर्व दान का पर्व है क्योंकि श्री आदिनाथ जी का प्रथम आहार इसी दिन हुआ था ।आप भी 10मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर पुण्यार्जन करें।
एक दिन के लिए राशि कम से कम 3100 रुपए प्रदान कर सहयोग कर सकते हो।
निवेदक – श्री 108 आचार्य सुमतिसागर त्यागी वृति आश्रम सोनागिर 8619445828, 9426211270, 7223040506, 7037687174

यूको बैंक – आचार्य श्री विवेकसागर वर्षायोग समिति सोनागिर जिला दतिया

A/C Account – 11680100003374

IFSC Code –  UCBA0001168

You might also like