मुरादाबाद के टीएमयू हॉस्पिटल द्वारा देश के जैन समाज के बंधुओ के इलाज पर रु. 2 करोड़ खर्च करने की योजना का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश ! देश के समस्त जैन समाज को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि टीएमयू हॉस्पिटल, मुरादाबाद द्वारा इस वर्ष जैन समाज के इलाज पर रुपये 2 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में यह योजना शुरू की जा रही है कि समस्त भारत के किसी भी शहर/जिले आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए TMU Hospital में भर्ती होने पर कुल 7 दिन तक (डिलीवरी से 2 या 3 दिन पहले और डिलीवरी के 4 या 5 दिन बाद तक) रुकने एवं मुफ़्त खाने की सुविधा, अल्ट्रासाउंड, सभी प्रकार की जाँचे, दवाएं, नार्मल डिलीवरी अथवा सिजेरियन डिलीवरी मुफ़्त में की जा रही है तथा मरीज के साथ में एक अटेंडेंट के ठहरने एवं मुफ़्त खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
जैन समाज के सभी संतों द्वारा घटती हुई जैन समाज की आबादी पर चिंता व्यक्त किये जाने के कारण प्रत्येक डिलीवरी पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते समय नवजात शिशु की देखभाल के लिए रुपये 4,000/- का चेक भी प्रदान किया जायेगा।
जैन मरीज रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सहायता के लिए श्री धार्मिक जैन से (कॉल या व्हाट्सएप्प के माध्यम से) मो. नं. 9897575346 पर संपर्क कर सकते हैं।

टीएमयू हॉस्पिटल
मुरादाबाद-244001  (उ.प्र.)

You might also like