12 अगस्त को उपाध्याय श्री 108 विहसंतसागर का अवतरण दिवस म. प्र.गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा होगे शामिल

ग्वालियर ! ( देवपुरी वंदना ‌) डबरा नगर में चातुर्मासरत जैन संत मध्य प्रदेश सरकार के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री‌ 108 विहसंतसागर जी महाराज का अवतरण दिवस आगामी शनिवार 12 अगस्त 2023 को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है । आरोग्यमय वर्षा योग समिति की ओर से राजू जैन (कपड़े वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी मुनिराज का 40 वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ जलसा गार्डन डबरा में मनाया जा रहा है । समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री माननीय डॉक्टर श्री नरोत्तम मिश्रा होगे । कार्यक्रम में इमरती देवी, अशोक गौतम, कौशल शर्मा, रंगनाथ तिवारी, सुरेश राजे सहित समाज के अनेकों गणमान्य नागरिक एवं शहर की प्रसिद्ध हस्तियां गुरुदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम मैं शामिल होंगी । इस पावन अवसर पर जयपुर के सुप्रसिद्ध जैन भजन सम्राट श्री राजीव विजयवर्गीय अपनी प्रस्तुति देंगे । शनिवार 12 अगस्त 2023 को दोपहर 12:00 बजे मंगलाचरण के पश्चात चित्र अनावरण एवम दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। शाम तक कार्यक्रम चलेंगे जिसमें विशेष रुप से राजीव विजयवर्गीय जैन भजन सम्राट एवं प्रमोद रसीला पार्टी द्वारा प्रस्तुति होगी । कार्यक्रम में भिंड, इटावा, ग्वालियर, झांसी, नरवर, मैगरोनी, घाटीगांव, चीनोर, छीमक, भितरवार, दिल्ली, भोपाल सहित सभी स्थानों से हजारों की संख्या में गुरुभक्त गुरुदेव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त करने पधार रहे है
-: गुरुवर का परिचय :-
जन्म नाम :- पंकज जैन
जन्म दिनांक :- 12 अगस्त 1983 जन्म स्थान :- जगदलपुर (छत्तीसगढ़ )
पिताजी :- श्रीमान बृजेश जैन
माता श्री :-श्रीमती मीना जैन
शिक्षा :- दसवीं
ब्रह्मचर्य व्रत :-22 अप्रैल 2001
क्षुल्लक दीक्षा :- 24 मई 2004 नागपुर महाराष्ट्र
मुनि दीक्षा :- 27 फरवरी 2012
दीक्षा गुरु :- गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी गुरुदेव

मनोज जैन “नायक”.✍🏻

You might also like