कार दुर्घटना में क्षुल्लक श्री 105 अरिहंत सागर जी का देवलोक गमन

 


मोईकलां ! ( राज .) कार का टायर फटने से शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर कार पलट गई। कार में सवार क्षुल्लक श्री अरिहंत सागर की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार चालक और एक अन्य महिला सेवक घायल हो गए हैं क्षुल्लक श्री 105 अरिहंत सागर खानपुर स्थित चांदखेड़ी मंदिर से दर्शन कर कार से झांसी के लिए रवाना हुए थे।
मेगा हाइवे बपावर पर दोपहर तीन बजे कार का टायर फट गया। इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। बपावर पुलिस ने घायलों को सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। बपावर थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार दुर्घटना में हुए घायलो को मध्यप्रदेश मैं निवासरत मीडिया थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी निवासी उषा जैन और ड्राइवर दमोह निवासी भूरा यादव को स्थानीय राजमल मीणा जिला अस्पताल बारां में भर्ती करा दिया गया है। क्षुल्लक श्री 105 अरिहंत सागर जी की अंतिम क्रिया चांदखेड़ी में की जाएगी।

You might also like