इंदौर जैन समाज ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरैन का पुतला दहन किया

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) सभी को विदित है विगत 11 दिसंबर से देश के कई हिस्सों में पवित्र तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी को सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सड़कों पर उतरे जैनसैलाब द्वारा अहिंसात्मक रूप से मौन विरोध जुलूस का प्रदर्शन व ज्ञापन दिया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न शहरों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे फिर भी सरकार का निर्णय अभी तक कुछ नहीं आया ।
मगर विगत दिवस सम्मेद शिखरजी की पवित्रता के अस्तित्व को बचाने आमरण अनशन कर रहे जैन श्रमण संस्कृति के रक्षार्थ मुनि श्री 108
सुज्ञेय सागरजी की समाधि होना समाज के लिए बहुत चिंता का विषय बन गया सरकार द्वारा अभी तक उचित निर्णय नहीं देने के विरोध में इंदौर जैन समाज द्वारा सरकार को जागृत व सावधान करने जैन समाज के बाहुल्य क्षेत्र व ह्रदय स्थल इंदौर स्थित बड़ा गणपति चौराहा पर बड़े आक्रोश व नाराजगी के साथ इंदौर जैन समाज के मनोज काला पूर्व पार्षद , सुदर्शन जी गुप्ता (पूर्व विधायक ) , जयदीप जैन , संदीप पहाड़िया ,मनमोहन झा॑झरी, यश मनोज काला , अखिलेश पहाड़िया , रोहित काला , संदीप पहाड़िया , राजेश गंगवाल ,नितिन बड़जात्या , रितेश पाटनी , नरेंद्र सेठी (छोटू) एवम समाज जनों के नेतृत्व में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया ।

You might also like