आचार्यश्री वर्धमान सागर जी महाराज संसघ 6 दिसंबर को किशनगढ़ के लिए करेंगे मंगल विहार

किशनगढ़ ! श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में 22 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक आयोजित श्रीमद् जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सान्निध्य प्राप्त करने के लिए वात्सल्य वारिधि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ का विहार 6 दिसम्बर 2022 को होगा। किशनगढ़ आगमन के लिए एवं मंगलमयी विहार के निवेदन करने के लिए किशनगढ़ से जैन समाज के लोग सोमवार सांय 5 बजे 4 बसों के जरिए 3 बसे रविन्द्र रंगमंच, 1 बस इंदिरा कॉलोनी से रवाना हुई।
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि आचार्यश्री वर्धमान सागर जी महाराज के श्री महावीर जी से किशनगढ़ तक मंगल प्रवेश के दौरान रास्ते में चोका आहार व्यवस्था किशनगढ़ के पांड्या परिवार, गोधा परिवार करेंगे। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर महाराज संसघ गंगापुर सिटी, लालसोट, निवाई, फागी, चकवाडा होते हुए किशनगढ़ आएंगे।
दिगंबर जैन समाज किशनगंढ पदाधिकारीयो ने बिहार व्यवस्था के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विहार के दौरान रास्ते में ससंघ चौका व्यवस्था के लिए पारसमल पांडया के नेतृत्व में किशनगढ़ श्रावक सदस्यों के दल ने कुच किया।
रविवार को सिटी रोड स्थित जैन भवन से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व श्री1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने पारसमल पांडया, चेतन प्रकाश पांडया, सुशील गंगवाल, विनोद पाटनी, भागचंद बोहरा को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडजात्या, उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल, समाजसेवी संजय पापड़ीवाल, कैलाश पाटनी, गौरव पाटनी संजय पांडया, मुकेश पांडया, संजय जैन, निर्मल पाटोदी, सुरेश बगड़ा, पदम गंगवाल, मुकेश पाटनी सहित स्थानीय श्रावक श्राविकाओं के साथ समाजसेवी मौजूद थे।

You might also like