भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ गोविंद जी द्वारा 250 करोड़ लागत‌ का भगवान महावीर सुपर स्पैशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास हुआ

 

नई दिल्ली ! ( देवपुरी वंदना )

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर महासती मोहन देवी जैन शिक्षण समिति कोल्हापुर रोड द्वारा संचालित भगवान महावीर मार्ग सेक्टर – 14 विस्तार, मधुबन चौक रोहिणी नई दिल्ली स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नवीनीकरण शिलान्यास समारोह आज भारत देश के राष्ट्रपति की उपस्थिति में हुआ ।

हॉस्पिटल के मुख्य आधार स्तंभ नई दिल्ली व पेरिस निवासी दानवीर भामाशाह सेवा शिरोमणि सेठ श्री रघुनाथ प्रसाद जी जैन के मानव सेवा की परिणीति से ढाई सौ करोड़ की लागत से बन रहे हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सम्प्रदाय की सीमा रेखाओं से परे जाकर महान जैन आचार्यों और उनके मानवतावादी कार्यक्रमों का स्मरण कर जैनधर्म को गौरवान्वित किया इस अवसर पर देश व समाज को गौरवान्वित करती श्रमण संस्कृति के साथ-साथ श्रावक श्रेष्ठी जनों व समाजसेवी उपस्थित थे।

You might also like