45 झारखंड एनसीसी बटालियन सेवा के कार्यवाहक कमान अधिकारी मनीष जैन का जैन समाज झुमरी तिलैया ने किया स्वागत अभिनंदन

झुमरितिलिया ! 24 अप्रेल क्षेत्रीय स्टेशन रोड डॉक्टर गली में स्थित दिगंबर जैन मंदिर,झुमरीतिलैया के दर्शनार्थ पधारे 45 झारखंड एन.सी.सी .बटालियन कोडरमा के कार्यवाहक कमान अधिकारी मनीष जैन निवासी लखनऊ का सम्मान माला पहनाकर ,तिलक लगाकर, और दुपट्टा पहना कर जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या, मंत्री ललित जैन सेठी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, उपाध्यक्ष कमल जैन सेठी, नरेंद्र झाझंरी, समाजसेवी सुरेश झाझंरी, सुशील छाबड़ा, जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा,मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन और निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने स्वागत किया,श्री मनीष जी जैन गजट के पूर्व मुख्य सम्पादक अजित कुमार जी जैन के परिवार से है ।इसी क्रम में मनीष जैन ने बताया कि कारगिल युद्ध के समय उन्हें देश सेवा और आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली और राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में जाने का निर्णय किया , 2001 में पहली पोस्टिंग पुणे मे लेफ्टिनेंट के पद पर हुई और इस समय अप्रैल 2022 कोडरमा में कार्यवाहक कमान अधिकारी के रूप में प्रभार मिला, इस समय झारखंड के कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग से लगभग 3500 बच्चे एनसीसी कैडेट का कोर्स कर रहे हैं इनको ट्रेनिंग देकर एबी एवं सी का सर्टिफिकेट दिया जाता है कोर्स कंप्लीट होने पर इन्हें आर्मी, अर्ध सैनिक बल, नेवी ,एयरफोर्स आदि स्टेट और सेंट्रल के सर्विस में प्राथमिकता मिलती है, इस समय झारखंड के 32 स्कूल कॉलेज एफिलेटेड है शहर के जेजे कॉलेज, ग्रिजली विद्यालय, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, सैनिक स्कूल के बच्चों को एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग दी जा रही है उन्होंने कहा कि युवाओं को एनसीसी कैडेट कोर्स से जुड़ना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए, पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि जैन समाज झुमरी तिलैया आपको सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है, देश की रक्षा करने वाले, सभी वीर योद्धाओं को हमारा नमन है मौके पर शकुंतला गंगवाल, त्रिशला गंगवाल, सुनीता कासलीवाल, रजनी चूड़ी वाल,संजय ठोलिया , अजय बड़जात्या, विजय छाबड़ा,जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार जैन अजमेरा मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like