एक्शन अनलिमिटेड – युवा दृष्टिकोण से” मंगलायतन विश्वविद्यालय में ‘‘दक्ष-2025’’ के तहत शानदार फोटोग्राफी प्रतियोगिता

अलीगढ़,! मंगलायतन विश्वविद्यालय में ‘‘दक्ष-2025’’ शैक्षणिक उत्सव के अंतर्गत ‘‘एक्शन अनलिमिटेड–युवा दृष्टिकोण से’’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का थीम “Action in Motion” रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने खेल, नृत्य, वन्य जीवन, साहसिक गतिविधियों एवं विश्वविद्यालय परिसर के गतिशील दृश्यों (जैसे प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कक्षाएं, जिम, हॉस्टल, मेस, फार्मिंग, रेडियो नारद, अस्पताल, जैन मंदिर, कीर्ति स्तंभ आदि) को अपने कैमरे में जीवंत रूप में कैद किया।


फैकल्टी संयोजक मनीषा उपाध्याय एवं मयंक जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मूल्यांकन सह-प्राध्यापक डॉ. शोभित कुमार सिंह राजपूत, डॉ. लुबना अंसारी, श्रेष्ठ उपाध्याय द्वारा किया गया।
“‘दक्ष-2025’’ विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, सृजनात्मक और प्रस्तुतीकरण क्षमताओं को उजागर करने का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like