जैनरत्न स्व. प्रदीपकुमार सिंहजी कासलीवाल की चतुर्थ पूण्यतिथी पर शिक्षकों का सम्मान एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षा सहयोग राशि का वितरण किया

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह, जैन रत्न स्व. प्रदीप कुमारसिंह जी का कासलीवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र पर शिक्षकों का सम्मान एवं 50 निर्धन परिवारों के बच्चों को उनकी शिक्षा में उन्नति हेतु शिक्षा सहयोग राशि प्रदान की गई ।
सर्वप्रथम महावीर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, समाज सेवी एवं सेवानिवृत शिक्षक आदरणीय पं. जयसेन जी जैन एवं शिक्षिका श्रीमती सुशीला सालगिया का शाल, श्रीफल माला से सम्मान किया गया !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयसेन जी जैन ने कहा कि मनुष्य का जीवन और मरण उसके हाथ में नहीं है परंतु उनके द्वारा किए गए सदकार्यों का पूरे जीवन भर उल्लेखनीय योगदान रहता है जैन रत्न प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल ने पूरे जीवन जैन समाज एवं निर्धन परिवारों की सेवा की है इसलिए उनको जीवन भर याद किया जाता रहेगा उसके पश्चात 50 निर्धन वर्ग के बच्चो को शिक्षा सहायता की राशि तथा दिव्यांगजो को कृत्रिम पैर प्रदान किये गये !
कार्यक्रम के विशेष अतिथि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की संरक्षिका श्रीमती पुष्पाजी कासलीवाल, ललित सरावगी जयपुर, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, महामंत्री श्री बाहुबली पांड्या, समाजसेवी अतुल मुणोद, ट्रस्टी श्री टी.के. वेद, विजय काला, अष्टापद बद्रीनाथ के अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल, महामंत्री कीर्ति पांड्या, मनीष गंगवाल, प्रिंसिपल टोंग्या, सतीश जैन इलाहाबाद, संजय पापडीवाल, प्रिंसपाल टोंग्या, डा. जैनेन्द्र जैन, ऋषभ जैन, देवेंद्र पाटौदी ऋषभ पाटनी आदि समाजजन उपिस्थत थे । कार्यक्रम का संचालन प्रियदर्शी जैन ने किया व आभार विजय काला ने माना !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like