कोई भी जरूरतमंद निराश ना होगा : राजमल जैन “अध्यक्ष” पोरवाड़ सहायक फंड”

बड़वाह ! ( देवपुरी वंदना ) मनुष्य जीवन की सार्थकता मानव सेवा से ही सफल मानी जाती है! जीवन के मूल्यों का सही आकलन करना हो तो समाज सेवा अति उत्तम मार्ग है ।संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी एवं उपाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि निमाड़ – मालवा में निवासरत जैन समाज की 75 वर्ष पुरानी पोरवाड़ सहायक फंड संस्था है। जिसकी मीटिंग ओंकार बाग जैन धर्मशाला मोरटक्का में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण प्रदीप पंचोलिया ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जरत जैन जज साहब,हंस कुमार जैन, डेविड जैन, राजेंद्र कुमार जैन, संस्था अध्यक्ष राजमल जैन एवं मंचासीन सदस्यों ने श्री जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था उपाध्यक्ष अजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहां की हमने समाज के बच्चों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा में सहयोग करने हेतु फंड बढ़ाने की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की जिसमें समाजजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। महामंत्री निशिथ जैन एवं देवेंद्र सराफ ने फंड की वस्तु स्थिति से समाजजनों को अवगत कराया एवं समाज के आर्थिक रूप से जरूरतमंद प्रतिभावान बच्चों के आए हुए आवेदनों का विस्तृत रूप से समाजजनों से चर्चा कीगई।
संस्था अध्यक्ष राजमल जैन ने बताया कि संस्था के माध्यम से समाज के जरूरतमंद बच्चों का चयन समाजजनों की सहमति से किया गया एवं विश्वास दिलाया कि हम किसी भी जरूरतमंद को निराश नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर संस्था को विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान करने वाले महानुभावों का स्व स्थान पर मोती माला से स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज जटाले द्वारा किया गया एवं मिटींग में आए समाज जनों का आभार प्रदर्शन विपुल जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सनावद, बड़वाह, बैडिया ,खरगोन, धामनोद, मंडलेश्वर ,खंडवा आदि स्थानों से समाज जन एकत्रित हुए एवं विगत एक वर्ष में हुई फंड वृद्धि की सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की।

विपिन जैन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like