18 अगस्त को बेंगलुरु में श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन भवन के भूमि पूजन का भव्य आयोजन

बेंगलुरु ! ( देवपुरी वंदना ) किसी देश एवं समाज को जानने के लिए उसके इतिहास को जानना आवश्यक है क्योंकि इतिहास उस शीशे समान है जिसमें किसी के अतीत को झांक कर देखा जा सकता है। खण्डेलवाल जैन जाति दिगम्बर‌ जैन समाज की एक प्रमुख जाति है। उसकी संख्या, संस्कृति, धर्म एवं समाज को उसकी देन, साहित्य एवं कला मे उसका योगदान किसी भी जाति से कम नहीं है इसलिये सभी दिशाओं में उसकी व्यापकता को देखते हुवे उसे खण्डेलवाल जैन समाज नाम दिया हैं और इसी नाम से उसका इतिहास लिखा है। सभी को विदित है 84 गोत्रो का समावेश कर संपूर्ण देश नहीं विश्व भर में खंडेलवाल जैन समाज अपना परचम लहराते हुए इतिहास में एक और अपनी ख्याति को जोड़ते हुए कर्नाटक प्रांत के बेंगलुरु शहर में आगामी 18 अगस्त 2024 को श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन भवन का भूमि पूजन प्रातः 8:15 बजे विल्सन गार्डन बेंगलुरु की भूमि पर स्वस्ति श्री भुवन किर्ती भट्टारक महा स्वामीजी (श्री श्री तीर्थ क्षेत्र कनकगिरी जिला चामराजनगर कर्नाटक ) के सानिध्य-निर्देशन में होने जा रहा है, जिसमें आप सभी की उपस्थिती सादर प्रार्थनीय है।निर्माण होने वाले भवन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है
मुख्य भूमि पूजनकर्ता 1 (एक) एंव आधार स्तंभ, पूजनकर्ता – 14 (चौदह) दान राशी 1,21,000/- रुपये प्रति आधार स्तंभ, इच्छुक सहयोगी कृपया अशोक सेठी 9343735694 एवं सुभाष पाटनी 9844119362 से सम्पर्क कर अपनी स्वीकृती प्रदान कर पुण्य का लाभ लेवें। (नोट : आवंटन पहले आवो पहले पावो के आधार पर होगा)
सम्पूर्ण भवन का निर्माण 5,555 वर्ग फुट में होना है, प्रति वर्ग फुट की दान राशी 5,100/- रुपये रखी गई है। इच्छुक दातार कृपया अपना नाम अनिल पहाड़िया 9343456921 को लिखा कर
श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन भवन को बनाने में सहयोगी बने।
अनिल पहाड़िया ✍🏻

You might also like