इंदौर में 25 अगस्त को आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन “मध्य प्रदेश इकाई” अपने दायित्व और कर्तव्य निभाने की लेगा शपथ
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ जागरूक, सजग, दूरदृष्टा , निर्भीक और चिंतन मननशील सकारात्मक तथ्यों,के साथ समाज को आवश्यक दशा व दिशा से हर क्षण हरपल सचेत व सत्य जानकारी देने वाले जैन समाचार पत्र के संपादक, पत्रकार, लेखक बंधुओं का आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन “मध्यप्रदेश इकाई” का शपथ विधि समारोह आगामी रविवार 25 अगस्त 2024 को इंदौर में होगा ! समारोह मे सभी जिला इकाइयों के पदाधिकारियो की शपथ होगी और आईजा का वार्षिक आयोजन कैलेंडर भी जारी होगा!
देश के जैन समाज के भामा शाहो की गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी। आ.ई.जा की जिला इंदौर इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना महासचिव दीपक दुग्गड़ के साथ जिला अध्यक्ष अक्षय जैन ने इंदौर जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ आयोजन का स्वरूप स्थल आगन्तुक सदस्यों की मेजबानी गर्मजोशी उल्लासमय भाव से करने का निर्णय किया 10 अगस्त 2024 तक सभी जिला इकाई के अध्यक्ष की ओर से अपने साथ आने वाले पदाधिकारियों के नाम नम्बर की पंजीयन करवाना तय किया है ।
प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ 8225010001ओर जिला इंदौर अध्यक्ष अक्षय जैन 9425060200 को सूचित करना होगा । आयोजन एयरपोर्ट के समीप मैरिज गार्डन स्थान पर आयोजन करना तय किया । आवास ओर भोजन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी डेलीगेटस – अतिथि स्वागत सत्कार जिला इकाई टीम को दायित्व दिया गया। देश के ख्यातनाम जैन विभूतियों का सम्मान और जैन धर्म के वरिष्ठ बौद्धिक लेखकों, कलाम कारो , जैन अखबार मालिकों को इस आयोजन से सीधे जोड़ा जाए इसकी भी तैयारी का एजेंडा तैयार किया शपथ विधि के सम्पूर्ण आयोजन की तस्वीर देश के नक्शे पर अंकित हो इसके अनेक पहलुओं पर आईजा इंदौर इकाई काम जिम्मेदारी निर्वहन करेगा । आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना , महासचिव दीपक दुग्गड़ अश्विन चोपड़ा आशीष जैन इंदौर जिला अध्यक्ष अक्षय जैन महासचिव शैलेंद्र श्रीमाल राजेश जैन ददू , शैलेंद्र जैन ,अनिल भण्डारी राकेश भण्डारी उपस्थित थे !
अक्षय जैन ✍🏻
( जिला इंदौर अध्यक्ष )