मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया डॉ.अनुपम जैन की कृतियों का विमोचन

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विगत दिवस इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में उपस्थित पूर्व कुलपतियों एवं वरिष्ठ गुरुजनों का सम्मान किया वहीं इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणितज्ञ
प्रोफ़ेसर डॉ अनुपम जैन द्वारा संपादित प्रसिद्ध जैनाचार्य संत श्री 108 योगीद्रं सागर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाशित शोधालेखों का संकलन ‘योगी प्रसून’ एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 12 संकलित शोध पत्रों पर डॉक्टर जैन द्वारा संपादित कृति मैथमेटिक्स इन एनसीए 2 जैन लिट्रेचर का भी लोकार्पण किया इस अवसर पर इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर डॉक्टर रेणु जैन ने डॉ. अनुपम जैन का परिचय देते हुए इन कृतियों की विषय वस्तु के संबंध में जानकारी दी ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरुओं का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। वे शिक्षा के साथ ज्ञान का भी प्रसार करते हैं और अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आपने मंच से घोषणा की कि गुरुजनों के सम्मान
में अब हर वर्ष स्कूल कॉलेज में गुरु पूर्णिमा महापर्व मनाया जाएगा और विद्यार्थियों को गुरुओं का महत्व बताया जाएगा।
समारोह में मंच पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव के. सी. गुप्ता, महापौर पुष्प मित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, मधु वर्मा, एवं पूर्व कुलपति डॉक्टर मिथिला प्रसाद त्रिपाठी के साथ अन्य श्रेष्ठी जन उपस्थित थे सभी ने डॉ. अनुपम जैन को बधाई दी ।
संगीता जैन✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like