इंदौर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज पर मुनि श्री व आर्यिका संघ का वात्सल्य मिलन
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री108 विनम्र सागर जी महाराज ससंग ने आज राजवाड़ा से दलाल बाग की ओर चातुर्मास हेतु शोभायात्रा के साथ मंगल विहार किया । इस अवसर पर समाजजन के आग्रह पर मुनि श्री बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज पर दर्शनार्थ आए वहां पर चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य श्री 108 सुंदर सागर जी की शिष्या आर्यिका श्री 105 सुनयमति माताजी ससंघ, क्षुल्लिका श्री 105 सुधन्यमति माताजी, क्षुल्लक श्री 105 सुपर्व सागर जी ने मुनि श्री ससंघ की भक्तिमय अगवानी कर दर्शन लाभ लेते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मुनि श्री भी श्री दिगंबर जैन 1008 शांति नाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज इंदौर के भगवान श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी जी की प्रतिमा निहारकर अभिभूत हुए इस अवसर पर इंदौर सामाजिक संसद के महामंत्री सुशील पांड्या , व्यवस्थापक कमेटी के राजेश पांड्या , अजय रावका , प्रिंसपाल टोंग्या, कैलाश लुहाड़िया, इंदर सेठी, पवन जैन, विजयपाल टोंग्या, कमल अग्रवाल, संजय बड़जात्या, पवन बेन, महावीर पाटोदी सहित समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे । आर्यिका श्री माता जी का चातुर्मास कलश स्थापना आगामी रविवार 28 जुलाई 2024 को दोपहर 1:00 बजे होगी ।
~ मनमोहन झांझरी ✍🏻