इंदौर नगर गौरव जैनेश झांझरी दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के सर्वेक्षण समिति के राष्ट्रीय चैयरमेन मनोनीत

इंदौर! ( देवपुरी वंदना ) श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की राष्ट्रीय पदाधिकारी परिषद की बैठक महाराष्ट्र प्रांत के अतिशय क्षेत्र पैठन पर विगत रविवार को आयोजित हुई।


इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बुकुमार जी जैन, राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंडारी व सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयो एवं 8 अंचलों के अध्यक्षो की उपस्थिति में जैन समाज के हृदय स्थल इंदौर शहर के गौरव सकारात्मक सोच के धनी युवा नेतृत्व, सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक राजनैतिक हो या मानव सेवा हितार्थ हर क्षेत्र को लेकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर एकता व संगठन के साथ सदैव आत्मविश्वास के सारथी जैनेश झांझरी को तीर्थक्षेत्र सर्वेक्षण समिति का राष्ट्रीय चैयरमेन नियुक्त किया। तीर्थक्षेत्र कमेटी के अंतर्गत पूरे भारत देश के देश के विभिन्न प्रांतो में हमारी आस्था श्रद्धा व भक्ति के लगभग 450 तीर्थ अतिशय क्षेत्र, सिद्धक्षेत्र व 100 वर्ष पुराने क्षेत्र सम्मिलित है।
इसमें तीर्थ क्षेत्र की सामान्य जानकारी, प्राचीनता व धार्मिक महतत्त्ता, भौगोलिक जानकारी, पूजन वस्तुएं, संचालन कमेटी, प्रचलितता, यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं एवं पांडुलिपियों व दुर्लभ ग्रंथो का विवरण जैसा महत्वपूर्ण कार्य रहेगा। जैसे ही भाई झांझरी जी की नियुक्ति की खबर सब जगह पहुची सम्पूर्ण देश मे हर्ष व्याप्त हो गया। मन्ध्याचल के अध्यक्ष डी.के. जैन, महामंत्री डॉ. संजय जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद पापड़ीवाल, महासमिति के अध्यक्ष अनिल जैन जैनको विशेष रूप से उपस्थित थे।
झांझरी की नियुक्ति पर चलते फिरते तीर्थ श्रमण -संस्कृति ने भरपूर आशीर्वाद दिया।
सुरेन्द्र जैन बाकलीवाल, अशोक बड़जात्या, नरेंद्र वैद, भरत मोदी, आर.के. जैन रानेका, डॉ.अनुपम जैन, डॉ. संगीता विनायका, मनोहर झांझरी, राजकुमार बड़जात्या, महावीर बैनाड़ा सहित अनेकों शुभचिंतकों व समाजजनों के साथ समाज की अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ नई दिशा एवं दशा के नेतृत्व के लिए देवपुरी वंदना समाचार पत्र झांझरी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like