जैन समाज के इतिहास में पहली बार जैन पत्रकार परिषद द्वारा जैन पत्रकार अवार्ड समारोह 29 मार्च को उज्जैन में

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) सामाजिक क्षेत्र में कलम वीरों का अपनी उपलब्धियों पर होगा सम्मान “जैन पत्रकार अवार्ड- 26” मे किया जाएगा सम्मानित प्रदेश भर से हजारों पत्रकार इस ऐतिहासिक,अनूठे आयोजन में मध्य प्रदेश के जैन पत्रकारों का अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आगामी 29 मार्च 2026 को महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन “जैन पत्रकार परिषद” के बैनर तले आचार्य विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी के दिव्य आशीष एवं मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रथम बार आयोजित किया जाएगा। प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड ने बताया की इस गरिमामय सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के जैन पत्रकारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समाचारों के माध्यम से कोई उपलब्धि हासिल की हों मंच पर समाज सेवा कार्य में या किसी संस्था द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया हो ऐसे पत्रकारों को एक गरिमामय समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश जैन पत्रकार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक दुग्गड ने बताया कि यह अवार्ड सम्मान समारोह जैन आचार्य विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी की पावन निश्रा में 29 मार्च 2026 में उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। अवार्ड सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत जैन पत्रकार जिन्होंने अपनी कलम की धार से शासन एवं प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को जनहित के मुद्दे उठाकर जनहित में उल्लेखनीय कार्य कर शासन एवं प्रशासन द्वारा अवार्ड दिया गया हो या किसी सामाजिक संगठन द्वारा अवार्ड दिया हो या किसी पत्रकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया समाज सेवा के क्षेत्र में जिन्होंने समाज सेवा कार्य अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर उल्लेखनीय कार्य करने पर अवार्ड से सम्मान किया हो। ऐसे पत्रकारों को जैन पत्रकार परिषद के बैनर तले अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इंदौर चातुर्मास अवसर पर की गई घोषणा :- आचार्य विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी महाराज साहब का इस वर्ष का चातुर्मास इंदौर महानगर में संपन्न हुआ। चातुर्मास के दौरान आचार्य द्वारा यह घोषणा की गई कि जैन समाज के पत्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी धार धार कलम के द्वारा सामाजिक धार्मिक एवं जनहित के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर उनको सम्मानित किया गया हो ऐसे पत्रकारों को प्रोत्साहन स्वरूप उनका हौसला बढ़ाकर मंच के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

जैन पत्रकार परिषद के बैनर तले होगा आयोजन :- आचार्य द्वारा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जैन पत्रकार परिषद का गठन कर मध्य प्रदेश में इसको मूर्त रूप देकर विस्तार किया गया। जो आज मध्य प्रदेश में सक्रिय रूप से कार्य कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। आचार्य का यह कदम एवं प्रेरणा निश्चित ही समाज हित में मिल का पत्थर साबित होगा। मालवा महासंघ के प्रदेश सचिव अशोक जैन ने प्रदेश के जैन पत्रकारों से आ हवन किया कि आगामी मार्च माह में आयोजित पत्रकारों का अवार्ड सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

आचार्य श्री के मार्गदर्शन में पहली बार पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन :- जैन पत्रकारों के लिए कई बार पत्रकारों के लिए संगठन बनाए गए लेकिन संगठन लंबे समय तक नहीं चल पाए। आचार्य विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में प्रथम बार जैन पत्रकार परिषद का गठन किया गया जो वर्तमान में सक्रिय रूप से मध्य प्रदेश में 538 जैन पत्रकार साथियों को जोड कर बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड सभी पत्रकारों को साथ में लेकर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं जो आने वाले समय में यह संगठन अन्य राज्यों में अपनी भूमिका प्रदान करेगा !

विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :- दीपक दुग्गड 8225910001 प्रवीण जैन 9993570482

 

 

You might also like