अंजड़ के सर्वश्री पाटनी जी “नगर गौरव” से सम्मानित

एक बार जो बंदे कोई
ताहि नरक पशु गति नहीं होई “
चरित्रार्थ सत्य है कि शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी की रज संजीवनी से ही मनुष्य जन्म सार्थक हो जाता है !
उसी भावना से श्रीमती संतोष पाटनी के स्वप्न को साकार करते हुए अंजड़ के शेखर चंद जी पाटनी ने अपने 75 वे (हीरक जन्म दिवस समारोह) अपने प्रियजनों के साथ ऐतिहासिक यादगार पलों को एक सूत्र में बांधा।
विश्व में सशक्त स्वर्ण हस्ताक्षर से अंकित मध्य प्रदेश के मध्य निमाड़ (आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र) में उभरता एक नाम अंजड़ निवासी उद्योगपति, समाज सेवी शेखर चंद जी पाटनी को अंजड़ दिगंबर जैन समाज की अनेकों संस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर्वप्रिय परम आदरणीय श्री पाटनी जी भारतीय संस्कृति की अभिनव पहचान रूपी (अवतरण दिवस) वर्षगांठ संजीवनी दिवस की शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाईयां ।
हम आपके अति उज्जवल, नवीन पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायी, स्वस्थ्य व खुशमय जीवन की कामना करते हैं । प्रशस्ति पत्र जैन समाज अंजड़ की ओर से आपको धर्म के क्षेत्र में, सर्व सामाजिक सेवा के क्षेत्र, राजनैतिक क्षेत्र, तीर्थ क्षेत्र के विकास में आपके असाधारण योगदान, समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान किया जा रहा है। आदरणीय पाटनी जी आपने अपने कार्यों से ना सिर्फ जैन समाज अपितु सभी समाजों में शिक्षा, धर्म, स्वास्थ्य, गौ सेवा व और भी अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जो अथक और सार्थक प्रयास किए हैं, वे वास्तव में प्रशंसनीय और स्तुतनीय हैं। उम्र के हीरक जुबली उत्सव पर भी आपकी प्रतिबद्धता, सक्रियता और सेवा भाव (जैसे गौशाला, मुक्तिधाम, समाज सेवा और इन सबसे बढ़कर अंजड़ नगर की संपूर्ण जैन समाज के साथ अपने कुटुंब को शाश्वत तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी की यात्रा कराना) ने जैन और जैनेत्तर सभी समुदायों पर एक गहरा और स्थायी प्रभाव छोड़ा है। आपकी निपुणता और उत्कृष्ट कार्य शैली ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। हम आपके इन बहुमूल्य योगदानो के लिए अत्यंत आभारी हैं। आज हम आपके 75 वें अवतरण दिवस की गौरवमई बेला पर आपके उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए आशा करते हैं कि आपके सेवाभाव का ये जुनून इसी तरह बना रहेगा और हम सब आपके अनुगामी बने।  आपकी निपुणता और उत्कृष्ट कार्य शैली ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। हम आपके इन बहुमूल्य योग दानो के लिए अत्यंत आभारी ओर कृतज्ञ हैं आपके 75 वें अवतरण दिवस की गौरवमई बेला पर आपके उज्ज्वल स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए आशा करते हैं कि आपकी सेवा भावना इसी तरह वृद्धिङ्गत हो।
यह प्रशस्ति पत्र दिगम्बर जैन समाज अंजड़ की ओर से आपको धर्म के क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में, तीर्थ क्षेत्र के विकास में, आपके द्वारा दिये गए असाधारण योगदान, समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान कर आपको नगर-गौरव की उपाधि से अलंकृत करते है।
ऊर्जावान व्यक्तित्व हम सब के मार्गदर्शक राजनीति के प्रखर प्रहरी आदरणीय पाटनी जी को जन्मदिवस पर सादर जय जिनेन्द्र संकल्पों के सजग प्रहरी, विचारों के तेजस्वी दीप, हर मंच पर जो चमकें, बनें जन-मन के मीत. सेवा एवं अपनत्व की भावना, जिनके हर शब्द में झलके, ऐसे ओजस्वी ‘श्री पाटनी जी सभी के जो दिल मे बसते.
सेवा की जो बोली बोले, नव निर्माण जिनकी चाह, सेवा, संस्कार, संस्कृति को दें सशक्त राह परिवार के मध्य भी, विनम्रता जिनका आभूषण, हर युवा सदस्य में जो भरें, कर्म शीलता का स्पंदन, मित्रों के साथ भी मधुर मुस्कान, व्यवहार में अपनापन, विचारों की ऊँचाई से सदा करें सबका बंधन, जन-कल्याण ही उद्देश्य, कर्म हो जिनका धर्म, ऐसे कर्मयोगी आदरणीय पाटनी जी का जन्मदिवस पर सादर अभिनंदन ईश्वर दे लंबी उम्र, ऊर्जा का अनंत स्रोत, हर पल हो उत्सव जैसा, हर राह बने जय घोष शत-शत शुभकामनाएं !
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य प्रखर ऊर्जा एवं जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की दिव्य कामना करते हैं सकल दिगम्बर जैन समाज अंजड़-जिला बड़वानी म. प्र. के साथी शिखर चंद जी जैन, सुरेशचंद जैन, रमेश जैन, धर्मेन्द्र जैन, अभय जैन और अंतिम जैन ने सभा का संचालन करते हुए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। जिसके साथ ही बड़े हर्ष उल्लास के माहौल में समाज ने पाटनी जी को अंजड़ “नगर गौरव ” की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस गौरवमयी क्षण की उपलब्धि पर “देवपुरी वंदना” समाचार परिवार द्वारा विकास – पुरुष पाटनी जी को बहुत-बहुत बधाईयां एवं शुभकामनाएं।

 

 

You might also like