17 नवंबर को भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षैत्र कमेटी के ‌शतकोत्तर रजत स्थापना वर्ष 26-27 के तहत सिरोंजा सागर में “मध्यांचल अधिवेशन”

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) हमारे संस्कार, संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा, भक्ति, आस्था के प्रतीक सिद्ध,अतिशय पौराणिक प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण,संवर्धन, विकास के लिए पहचाने जाने वाली सबसे बड़ी संस्थान श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के लगभग 125 वर्ष पूर्ण होने पर शतकोतर रजत स्थापना वर्ष 2026 – 2027 की
श्रृंखला में एक और आयाम को जोड़ते हुए !
श्रमण परंपरा और चलते – फिरते तीर्थ परम पूज्य पट्टाचार्य अध्यात्म योगी चर्या शिरोमणि 108 श्री विशुद्ध सागरजी ससंघ के पावन सान्निध्य में आगामी सोमवार, दिनांक 17 नवम्बर 2025 को भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का अधिवेशन दोपहर 02:00 बजे से श्री बाबूलालजी ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट बी.टी.आई.आर.टी. परिसर, सिरोंजा सागर (म.प्र.) में आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज और तीर्थ सुधारको चिंतन मननशील विद्वानों, युवा शक्ति तथा क्षैत्रीय और राष्ट्रीय पदाधिकारियों व सदस्य साथियों के साथ मिल कर तीर्थक्षेत्रों के उन्नयन एवं संवर्द्धन तथा संरक्षण के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।


भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के महिला वर्गों और युवा वर्गों को साथ लेकर कमेटी को सुदृढ़ करना है, इसी के उद्देश्य के साथ मध्यांचल अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।
भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अध्यक्ष डी.के. जैन “इंदौर” 98270 96093 महामंत्री राजकुमार जैन “घाटे” 9425317254 कार्याध्यक्ष संतोष जैन “घड़ी” 94250 92365 सहित सभी पदाधिकारीयों ने सभी साथियों से मध्यांचल अधिवेशन में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया है साथ ही अपने आगमन की सूचना आयोजन के समय पूर्व देने का निवेदन किया है जिस से सभी आने- वाले साथियों की आवास और भोजन की उचित व्यवस्था में सहयोग रहे !

You might also like