अखिल भारतीय जैन पत्र-संपादक संघ महिला प्रकोष्ठ मे डॉ. प्रगति जैन (इंदौर) राष्ट्रीय अध्यक्ष व डॉ. ममता जैन (पुणे) राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत

इंदौर | ( देवपुरी वंदना ) विश्व के प्राचीन, ऐतिहासिक, पौराणिक जैन संस्कार – संस्कृति के पटल पर स्वर्णिम अक्षरों से उकेरित राष्ट्र व समाज का चौथा स्तंभ कलम वीरो का सम्मानित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सभी को जागृत करने वाले निडर, साहसिक, निष्पक्ष, दूर – दृष्टि सोच के साथ सकारात्मक विचारो के धनी जैन पत्र – पत्रिकाओं के संपादक, पत्रकार, लेखक, विद्वानों को एक सूत्र में पिरोने वाले अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ की सफलता की कड़ी में एक और पायदान पर कदम बढ़ाते हुए जैन समाज की मातृ – शक्ति की ऊंचाइयों से समाज को और लाभान्वित करने के लिए अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ ने महिला प्रकोष्ठ का गठन किया जिसमें कार्य प्रणाली अनुरूप श्रीमती डॉ. प्रगति जैन (इंदौर) राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती मीनू जैन (गाजियाबाद) कार्याअध्यक्ष, श्रीमती डॉ. ज्योति जैन (खतौली) उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी, डॉ ममता जैन (पुणे) राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती डॉ. मीना जैन (उदयपुर) राजस्थान प्रभारी, श्रीमती डॉ. अल्पना जैन (मालेगांव) महाराष्ट्र प्रभारी, श्रीमती रुचि जैन चौविश्या (इंदौर) मध्य प्रदेश प्रभारी, श्रीमती अनुपमा जैन (कोलकाता) पश्चिम बंगाल प्रभारी, श्रीमती पारुल जैन (दिल्ली) दिल्ली प्रभारी मनोनीत किए गए हैं। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने आचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी गुरुदेव के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अखिल बंसल और सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ वहां उपस्थित भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारीगणो और सदस्यों ने भी बधाई देते हुए हर्ष व्याप्त किया।

You might also like