मनीषा उपाध्याय को पत्रकारिता में पीएचडी उपाधि, सामुदायिक रेडियो के विकासात्मक प्रभाव पर किया अनोखा शोध
अलीगढ़ ! पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त करते हुए मनीषा उपाध्याय को “राजस्थान के आबू जिले के विकास में सामुदायिक रेडियो मधुबन के प्रभाव का अध्ययन” विषय पर किए गए उत्कृष्ट शोध कार्य हेतु पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। यह शोधकार्य डॉ. असद फैसल फारूकी के स्नेहिल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
इस कठिन परिश्रम की सफलता पर विवि के शिक्षकों, शोध सहयोगियों और साथियों ने मनीषा उपाध्याय को हार्दिक बधाई दी। उनके परिवार का निरंतर सहयोग और प्रेरणा उनकी उपलब्धि का आधार रहा।
अपने शोध के माध्यम से मनीषा उपाध्याय ने यह प्रमाणित किया कि सामुदायिक रेडियो ‘मधुबन’ ने न केवल स्थानीय समुदायों को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया है, बल्कि संवाद, शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मयंक जैन ✍🏻