अहमदाबाद में दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज के रतन पाटनी अध्यक्ष और महामंत्री चंद्रेश गदिया निर्वाचित
अहमदाबाद ! विश्व विख्यात है कि खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज का स्वर्णिम, पौराणिक, इतिहास केवल समाज के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की संस्कार सांस्कृतिक, सामाजिक – धार्मिक मानव सेवा हितार्थ, जीव सेवा भाव और आध्यात्मिक धरोहर के लिए भी गौरव का विषय रहा है
खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज अहमदाबाद के नए कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद हेतु रतन जी पाटनी एवं महामन्त्री पद हेतु चंद्रेश जी गदिया का निर्विरोध चयन किया गया
अहमदाबाद (गुजरात) खंडेलवाल जैन समाज के संरक्षक अशोक जी गंगवाल एवं सत्येंद्र जी रारा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,महामंत्री एवं उनकी सम्पूर्ण कार्यकारिणी अपने नेतृत्व से समाज को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगी आगामी सोमवार को होने वाले क्षमा वाणी के भव्य कार्यक्रम मे नव निर्वाचित पदाधिकारियो का बहुमान कर विधिवत सार्वजनिक घोषणा की जायेगी तथा 22/9/25 से नया कार्यकारी सत्र प्रारम्भ होगा!
जयंत जैन (कासलीवाल)