खंडेलवाल सरावगी दिगम्बर जैन समाज : एकता और सेवा की नई पहल‌ — संदीप पहाड़िया

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना) आज हमारे कुल, गोत्र परिवार की पहचान ही खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज से है
राष्ट्रीय खंडेलवाल सरावगी दिगम्बर जैन संगठन के संस्थापक श्री संदीप पहाड़िया ने समाज के स्थापना दिवस अवसर पर ‌आज जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्षों से विश्वभर में फैले समाज के परिवारों को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है।

निःशुल्क व्हाट्सएप बायोडाटा ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले परिवार न केवल लगातार जुड़ रहे हैं बल्कि एक-दूसरे से आत्मीय संबंधों को भी प्रगाढ़ कर रहे हैं।

समाज के बीच नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इंदौर जैसे सरावगी बाहुल्य क्षेत्र में यह सिलसिला लगातार चल रहा है और अब इसे अन्य शहरों तक भी विस्तारित किया जा रहा है।
समाज को जोड़ने और पहचान दिलाने हेतु एक ‘सरावगी डायरी’ भी तैयार की जा रही है। इस डायरी में परिवार की जानकारी, बच्चों की शिक्षा, व्यापार, सामाजिक गतिविधियों जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएँ सम्मिलित होंगी। इसकी वेबसाइट भी बनाई जा रही है, जहाँ विश्वभर के समुदायजन अपनी जानकारी साझा कर सकेंगे।
समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कदम
पहाड़िया ने बताया कि यदि समाज में जागरूकता और सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती है तो समाज आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक स्तर पर और भी मजबूती से खड़ा हो सकेगा।

 

You might also like