आज इंदौर के गौराकुंड चौराहे पर स्थित श्री दिगंबर जैन लश्करी मंदिर में तीर्थ क्षेत्र जिनशरणं के दर्शन
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना) श्री 1008 दिगंबर जैन लश्करी मंदिर गोराकुंड चौराहा इंदौर में आज धूप दशमी के पावन पर्व पर श्रमण संस्कृति के उन्नयन आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से निर्मित श्री तीर्थ क्षेत्र जिनशरणं की प्रतिकृति इंदौर में चावल की चुरी द्वारा 10 लक्षण महापर्व पर बनाई गई है।
इसके रचनाकार संजय पापड़ीवाल,देवेंद्र पाटौदी
ने बताया मंडल विधान के द्वारा यह दर्शाया गया है इस संसार रूपी सागर में आत्मा भटकती हुई 16 कारण भावनाओं को धारण कर 10 धर्म का पालन करती है तो निश्चित ही रत्नत्रय मार्ग से मोक्ष को प्राप्त होती है